एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान हुए गुस्सा
नई दिल्ली। पॉलिटिकल डेस्क। मौर्य न्यूज18
नई दिल्ली में पीएम मोदी एक निजी चैनल में इंटरव्यू दे रहे थे उनसे राफेल के मुद्दे पर पूछा गया कि आपने इसके सौदे में आरोप लगाया गया कि आपने अंबानी को फायदा पहुंचाया है। बस यही सवाल पर पीएम मोदी गुस्से में आ गये और चैनल के एंकर से सवाल किया और चैनल पर खुलकर आरोप लगाए। कहा कि मैं कैमरे के सामने आरोप लगाता हूं कि ये सब सवाल आप उनसे क्यों नहीं पूछते जिनके आरोप के सारे सबूत ऑनलाइन मौजूद हैं। और मैंने संसद में और कोर्ट में सारे जवाब दे दिए हैं।
ऐसे में मेरे से ये सवाल करना कहीं से नहीं बनता है। उन्होंने गांधी परिवार के केस का जिक्र करते हुए क्या कुछ कहा आप भी इस वीडियो के जरिए सुन सकते हैं।
सौजन्य- एबीपी न्यूज चैनल।