रोटरी ग्रेटर पटना का स्थापना दिवस, अध्यक्ष बने डॉ राजीव कुमार सिंह
पटना, मौर्य न्यूज18 ।
शनिवार की शाम पटना के पाटलिपुत्रा स्थित द पाइन होटल के प्रांगण में रोटरी पटना ग्रेटर का स्थापना समारोह आयोजित किया गया, जिसमे डॉ राजीव कुमार सिंह को रोटरी ग्रेटर पटना के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। समाज सेवा से जुड़े कार्यों के चलते ये जो बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गोपाल खेमका, डॉ• अशीतोष त्रिवेदी , खूशबू सिंह , डॉ• शांति सिंह, रविनाथ जी, सुरेंद्र सिंह, अंकिता सिंह, अजित सिंह सहित अन्य साथी भी उपस्थित रहें।

इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने पहुचे बॉलीवुड के मशहूर प्ले बैक गायक जॉली मुखर्जी ने इस को शाम को अपनी गायिकी से इतना रंगीन बना दिया कि ग्रेटर पटना के संग खूद भी झूमने को मजबूर हो गए। “चांदनी वो मेरी चांदनी”, ” आज हम तुम वो समन”, “पिक चिक पक”, सहित अन्य गानो ने जैसे पटना को सँगतीमय बना दिया और हर कोई जॉली मुखर्जी के जादू में खोया दिखा, इस शानदार शाम में लोग खाने का आनन्द जॉली मुखर्जी के गानों पर उठाते रहे । पटना झूम के गाया जॉली मुखर्जी जी के साथ और यादगार बनाया।
PARTY AT A GLANCE













