Special Report

आपकी आधे लीटर दूध की थैली हो सकती है महंगी
सरकार दुकानदार को पैकेट लौटाने और उन्हें रिसाइकल करने पर इंसेंटिव देने का प्लान कर रही है.
सम्यक पांडेय, नई दिल्ली । मौर्य न्यूज18

नरेंद्र मोदी सरकार चरणबद्ध तरीके से पूरे देश से प्लास्टिक पर प्रतिबंध की योजना बना रही है. इस मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूध पैक करने में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह फैसला लिया. मंत्रालय ने सभी सहकारियों से प्लास्टिक पैकेट के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने और हर 15 दिनों में एक बैठक करने को कहा है.
मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार छोटे प्लास्टिक पैकेट के इस्तेमाल करने पर रोक लगाना चाहती है और तीन आर के फॉर्मूले पर काम करना चाहती है. 3 आर का मतलब – रिड्यूस, रिबेट और रिसाइकल. राज्य और राष्ट्रीय स्तर के सहकारियों ने सरकार के इस फैसला कै स्वागत किया है और इस दिशा में काम करने की इच्छा जताई है.
एक लीटर का दाम कम, आधा लीटर पैकेट का दाम ज्यादा
दूध सहकारी संगठनों से कहा गया है कि एक लीटर के बडे़ पैकेट के दामों को कम कर दिया जाए और आधे लीटर के छोटे पैकेट के दामों को बढ़ा दिया जाए.मंत्रालय केअधिकारी ने बताया कि इससे लोग प्लास्टिक पैक दूध को कम खरीदेंगे.
