Maurya News18, Kolkata
Crime Desk


अभी-अभी बंगाल की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है। कोलकाता में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खबर का पॉलिटिकल एंगल भी है। इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा पर निशाना साध रही हैं। अब पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में चला गया है। दरअसल वहां भाजपा के एक नेता को पुलिस ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कोलकाता पुलिस ने 19 फरवरी यानी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी और उनके दोस्त प्रबीर डे को अरेस्ट किया है। इन पर ड्रग्स रखने का आरोप है।
भाजपा नेता के पास से कथित तौर पर 100 ग्राम कोकीन भी बरामद हुई है। दोनों को न्यू अलीपुर के एक कैफे के सामने से पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों काफी समय से ड्रग्स ट्रैफिकिंग के धंधे से जुड़े थे। 19 फरवरी को पुलिस को इन दोनों के बारे में अहम सुराग मिला, फिर क्या था, इसी लीड को फॉलो करते हुए पुलिस ने पामेला को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि भाजपा नेता होने के नाते पामेला को सुरक्षा भी मिली हुई थी। जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, उस वक्त भी उनकी कार में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।
कोलकाता से मौर्य न्यूज18 के लिए क्राइम डेस्क की रिपोर्ट ।









