Maurya News18, Sasaram
Crime Desk
बिहार के सासाराम से दिल दहला देनेवाली खबर आई है। सनकी युवक ने अपनी मंगेतर का गला रेत उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है। आखिर ये सब कब तक होते रहेगा। सरकार हमेशा बेटी बचाओ की बात करती है लेकिन समाज में बेटियों को मारने का काम थम नहीं रहा। कोई-न-कोई कारण से बेटी की बलि चढ़ा दी जाती है। देखिए वीडियो में पूरी रिपोर्ट।
मौर्य न्यूज18 के लिए सासाराम से अमित कुमार की रिपोर्ट।
