Maurya News18
Indrani Sharma, Correspondent

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के जाने-माने वकील अशोक सरोवगी की फिल्म बनने से पहले विवादों में आ गई है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बनने वाली फिल्म ‘न्याय – द जस्टिस’ बनने से पहले कुछ लोगों के निशाने पर आ गई है।
वकील अशोक की मानें तो सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि हत्या थी। फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ सुशांत की मौत पर आधारित फिल्म है, जिसमें सुशांत की हत्या के बारे में बताया गया है।

अशोक ही वो वकील थे जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच एनसीबी से करवाने की मांग की थी। वकील सरोवगी का कहना है कि सुशांत की मौत एक साजिश है और इसमें कई पेंच हैं।

मनीष मिश्रा नाम के एक शख्स ने फिल्म के खिलाफ मुंबई लोअर कोर्ट में केस फाइल किया है, जिसे बांबे हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। केस की सुनवाई होनी बाकी है।
फिल्म में जुबैर खान सुशांत सिंह राजपूत की भूमिका में हैं वहीं श्रेया शुक्ला रिया चक्रवर्ती के रोल में दिखेंगी।
मौर्य न्यूज18 के लिए बॉलीवुड से इंद्राणी शर्मा की रिपोर्ट।
