
फेडरर के लंबे समय से एजेंट रहे टोनी गॉडसिक ने कहा कि 20 बार का ग्रैंडस्लैम चैंपियन आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद एटीपी टूर में वापसी की योजना बना रहे हैं और वह उनके लिए 2021 का टेनिस कैलेंडर तैयार करने पर लगे हुए हैं !
गॉडसिक ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, रोजर ने 2021 आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है. उन्होंने हालांकि अपने घुटने और फिटनेस के मामले में पिछले दो महीनों में अच्छी प्रगति की है.
यह टूर्नामेंट अब आठ फरवरी से मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा. फेडरर अब दुबई में अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के बाद से कोई टूर्नामेंट नहीं खेला है.








