3 जून ,2024 ,सोमवार . खगड़िया .
खगड़िया में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर लेट इंस्पायर बिहार के बैनर तले सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों द्वारा वर्ल्ड साइकिल डे का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी को साइकिल दिवस पर टी शर्ट दिया गया। तत्पश्चात विद्यालय से खोदाबंदपुर और पुनः विद्यालय 14 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की गई ।
इस दिवस पर यह संदेश दिया की साइकिल चलाकर के अपनी सेहत बनाएं, पर्यावरण की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं साथ ही साथ देश की मुद्रा को बचाएं । विद्यालय आगमन पर उनका वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया गया उसके बाद सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई जिसमें एम कुमार सर, खुशबू मैडम परवीना मैडम के द्वारा साइकिल चलाने के फायदे, वर्ल्ड साइकिल दे हमें क्यों मानना चाहिए? इन सारी विषयों पर चर्चा की गई।अंत में राम जानकी बीपी सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रोग्राम की समाप्ति की गई ।
Khagaria, Maurya News18.