Cannes Filmfestival2024 में Attempt one फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ ।
फ्रांस में Cannes एक ऐसा शहर जो International Film festival के लिए मशहूर है। जहां दुनियाभर से एक से बढ़कर एक दिग्गज फिल्ममेकर , फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां पहुंचती है, इसी बीच एक बिहारी युवा फिल्ममेकर मनीष कुमार रेड कार्पेट पर चलता है, तालियां बजती रहती है, कदम से कदम ताल करते हुए वेलकम का ये क्षण, बिहार को हमेशा गौरवांवित करता रहेगा । इस पूरे घटना क्रम को विस्तार से जानने के लिए मौर्य न्यूज18 ने फिल्ममेकर मनीष कुमार से की सीधी बात । क्या कुछ बोले जानिए विस्तार से इस रिपोर्ट में ।