होमखबरNEET : पैसे दो-पेपर लो का चल रहा है खेला

Latest Posts

NEET : पैसे दो-पेपर लो का चल रहा है खेला

     परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर का बना है नेक्सस

  • नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआइ विरोध प्रदर्शन
  • एनटीए और केंद्र सरकार के खिलाफ काला पट्टा लगाकर जताया विरोध

रांची : कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआइ (NSUI Jharkhand) नेत्री आरुषी वंदना के नेतृत्व में रांची यूनिवर्सिटी के डोरंडा कालेज के मुख्य द्वार पर नीट परीक्षा में हुई धांधली को ले नीट के विद्यार्थियों के साथ काला पट्टा लगाकर केंद्र सरकार और एनटीए (NTA) के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। नीट परीक्षा (NEET Exam) रद करने को लेकर केंद्र सरकार से मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआइ नेत्री आरुषी वंदना ने बताया कि इस बार हुई परीक्षा में 67 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 नंबर दे दिए गए। जिसमें सीधे तौर पर धांधली नजर आती है। इसलिए नीट परीक्षा रद करने के साथ साथ जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। आरुषी वंदना ने कहा कि नीट परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी। धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, भ्रष्टाचार हुआ है। नीट परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य केंद्र सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर का एक नेक्सस बन चुका है, जिसमें पैसे दो-पेपर लो का खेल खेला जा रहा है। केंद्र सरकार एनटीए के कंधों पर अपनी कारगुजारियों का दारोमदार रखकर अपनी जवाबदेही से पीछा नहीं छुड़ा सकती। पूरे नीट घोटाले में सीबीआइ जांच होनी चाहिए। जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और लाखों छात्र छात्राओं को मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से आरुषी वंदना, चंदन यादव, प्रणव राज, नंदिनी गुप्ता, पी. कृतिका राव, सौरभ अंथोनी, अब्दुल राबनवाज, विश्वजीत सिंह, अभिजीत बाउरी, अनिकेत सिंह, अभिषेक सिंह, अमन, रोहित, मिथुन, डिंपल, पूजा, सचिन मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss