होमखबरप्रेरक प्रसंग और पूर्ववर्ती सफल छात्रों की जीवन यात्रा साझा कर नए...

Latest Posts

प्रेरक प्रसंग और पूर्ववर्ती सफल छात्रों की जीवन यात्रा साझा कर नए विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित…

– जेवीएम श्यामली में कक्षा 11वीं के छात्रों का अभिनदंन समारोह आयोजित

रांची : जवाहर विद्या मंदिर श्यामली (JVM Shyamli) के दयानंद प्रेक्षागृह में सत्र 2024-25 के 11वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं ह्यूमैनिटीज के विद्यार्थियों के लिए अभिनदंन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा, प्राचार्य समरजीत जाना एवं उप प्राचार्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के झारखंड के नीट टापर मानव प्रियदर्शी, जेईई मेंस (JEE Mains) टापर प्रियांश प्रांजल, क्लैट (CLAT) टापर जागृति राज और दिव्यांगता श्रेणी में 12वीं के टापर हेमंत कुमार को मंच पर स्मृति चिह्न और बुके देकर सम्मानित किया गया। नवांगतुक छात्रों को विषयवार उनके फैकल्टी से भी परिचय कराया गया। विद्यालय की काउंसलर श्रीलेखा मेनन ने सफल महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग का वीडियो और पूर्ववर्ती छात्रों के सफल जीवन यात्रा के बारे में बताकर भावी जीवन में छात्रों को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कक्षा 12वीं के छात्रों ने वीडियो क्लिप के माध्यम से विद्यालय परिसर, विद्यालयी गतिविधियों और नियमों से रूबरू किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिन्हा ने कहा कि आज के बच्चे बहुत ही होनहार व समझदार हैं। उन्हें केवल तरासने और उचित मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। यह कार्य शिक्षक-अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही संभव हो पाएगा। अभिभावक बच्चों की दैनिक गतिविधियां, उनके स्वास्थ्य, स्वभाव पर हमेशा ध्यान रखें और समय-समय पर विद्यालय आकर शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के अध्ययन एवं उनकी गतिविधियों की अद्यतन जानकारी लेते रहें। प्राचार्य ने पिछले वर्ष विद्यालय से यूपीएससी में सफल होने वाले विद्यार्थियों की लंबी सूची गिनाई। उन्होंने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कर्तव्य और जिम्मेदारी के सम्यक निर्वहन का नाम जवाहर विद्या मंदिर श्यामली है। सफलता के लिए जरूरी है अनुशासित और खुश रहकर निरंतर सीखते रहना। यह निरंतरता नियमित रूप से क्लास करते रहने से बनी रहती है जहां कक्षा में सीखने के अधिक अवसर मिलते हैं। याद रखें सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। प्रतियोगी परीक्षा में अपने पंखों को उड़ान देने के लिए आपके पास अनंत आकाश है। एक-दूसरे से सीखें, प्रयास से कभी पीछे नहीं हटें और नियमित रूप से शिक्षकों की सहायता लें। मौके पर उप प्राचार्य एसके झा, बीएन झा, संजय कुमार, छात्र कल्याण के संकायाध्यक्ष अमित राय, विद्यालय प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारी एलएन पटनायक, विभागाध्यक्ष अनुपमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम समन्वयिका सुष्मिता मिश्रा, वरीय शिक्षक डा. मोती प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss