- एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची में दो दिवसीय मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
- दो दिवसीय कैंपस ड्राइव में 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग
रांची : एक्स्ट्रामार्क्स एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद मुख्यालय रांची द्वारा शासित आइसीटी झारखंड परियोजना चरण 2 और 3 में कंप्यूटर प्रशिक्षक (शिक्षक) के पद के लिए एक व्यापक भर्ती अभियान चलाया है। यह संगठन 11 महीने के लिए अनुबंध के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है, जिसमें मासिक सीटीसी 10,500 की राशि निर्धारित है। इस राशि में 500 रूपये की बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष किए जाने का प्रविधान है। चयनित उम्मीदवार पूरे झारखंड के विभिन्न प्रखंडों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगे। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य ने इस मेगा ड्राइव एक पहले चरण की समाप्ति पर कहा कि यह तो एक शुरुआत है। गत कुछ माह के दौरान लगातार यहां के विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रोफेशनल कंपनियों के लिए किया जा रहा है। पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के साथ साथ पारंपरिक पाठ्यक्रम के लिए भी विभिन्न कंपनियाें को यूनिवर्सिटी में कैंपस ड्राइव के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दो माह में यहां दो मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है।
कुलपति ने कहा यूनिवर्सिटी की यह योजना है कि वर्ष 2024 की समाप्ति तक हजारों की संख्या में विद्यार्थियों को उनकी इच्छा का रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। नवंबर, दिसंबर के महीने में एक व्यापक रोजगार मेला भी प्रस्तावित है जिसके लिए देश की श्रेष्ठ कंपनियों से बातचीत का दौर अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि यहां से पारंपरिक पाठ्यक्रम के सामान्य स्नातकों का चयन विभिन्न कंपनियों में बतौर प्रशिक्षु हुआ है, जो शुभ संकेत है। कुलसचिव डा. नमिता सिंह भी इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव को यूनिवर्सिटी की उपलब्धि बताया। जानकारी देते पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मेगा ड्राइव प्लेसमेंट अधिकारी अंकित तिवारी और डा. आइएन साहू के मार्गदर्शन में संचालित किया गया। बता दें कि इस दो दिवसीय कैंपस ड्राइव में 250 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
ये है आवेदकों के पात्रता मानदंड :
- कंप्यूटर या आइटी में स्नातक की डिग्री (बीसीए/बीटेक/बीएससी (आइटी या सीएस) एमसीए/एमटेक) या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीसीए) के साथ कोई अन्य स्नातक डिग्री
- उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया चार चरणों में निर्धारित की गई थी
- जिसमें प्री-प्लेसमेंट टाक, टेस्ट, एचआर इंटरव्यू और डाक्यूमेंटेशन चेक शामिल रहा
- प्रथम चयन प्रक्रिया के अंतिम परिणाम 1 जुलाई तक और उसके बाद उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी जो इस पूरी भर्ती प्रक्रिया का एक हिस्सा है
- जो प्रतिभागी दूसरे दौर में अंतिम तौर पर चयनित होंगे उन उम्मीदवारों को जुलाई में ही मेल पर पुष्टिकरण और ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त होगा
- जुलाई के अंत तक कंपनी के द्वारा चयनित घोषित किए जाएंगे, इनका मानदेय 10,500 रूपये होगा।
इन यूनिवर्सिटी और कालेज के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा :
दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में कई कालेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग, सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची, रांची यूनिवर्सिटी, उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी रांची, कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा, कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद, डीएवीआइटी पलामू, आरटीसी इंस्टीट्यूट आफ प्रौद्योगिकी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, बीआइटी मेसरा, सीआइटी रांची, रांची वीमेंस कालेज और मारवाड़ी कालेज रांची शामिल रहे।
Maurya News18 Ranchi.