– अवसर का लाभ उठाते हुए हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को उद्यम के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहिए
रांची : दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया रांची शाखा (ICAI Ranchi) के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर वित्तीय परिप्रेक्ष्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उद्यमिता कौशल विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपस्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, सीए विधार्थियों और अन्य लोगों को संबोधित करते विशेषज्ञ सीए राहुल झा ने कहा एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के रूप में हमारा प्रोफेशन फंड मैनेजमेंट और व्यापर से संबंधित कानूनों का पालन करना महत्वपूर्ण है। इसके बिना किसी भी तरह का उद्यम नहीं संचालित किया जा सकता है। इस कारण एक चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एक अच्छा उद्यमी भी बन सकता है। देश में इसके एक से एक उदाहरण मौजूद हैं। इस कारण हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अब सीए प्रोफेशनल्स सेवाओं के अलावा अपना करियर एक उद्यमी के रूप में भी देखना चाहिए। मौजूदा समय में सरकार देश में उद्यम के विकास के लिए बहुत से योजनाओं को लेकर आ रही है और एक वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स से बेहतर दूसरा कोई इसका लाभ नहीं ले सकता। साथ ही देश तेजी से विकास कर रहा है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को उद्यम के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहिए।
सेमिनार में उपस्थित 90 से ज्यादा लोगों का स्वागत करते हुए रांची शाखा के सचिव सीए हरेन्दर भारती ने कहा सीए इंस्टिट्यूट रांची सहित देश भर के शाखाओं में अंतराष्टीय एमएसएमई दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस बार चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के बीच स्वयं के लिए उद्यमिता को ले जागरूक करना है। आज सरकार देश में उद्यम को बढ़ाने के लिए विशेषकर एमएसएमई के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए बहुत से लाभ दे रही है। जिसका लाभ हम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को उठाना चाहिए। इस आयोजन में रांची शाखा के चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला, उपाध्यक्ष सीए उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सीपीई अध्यक्ष सीए निशांत मोदी, पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य सीए पंकज मक्कड़ और सीए प्रभात कुमार का योगदान रहा। कार्यक्रम में सीए रूचि झा, सीए सुभद्रा कुमारी, सीए सिम्पी कुमारी, सीए मयूर शारदा, सीए नेहा अग्रवाल, सीए विवेक सिन्हा सहित 90 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.