बैठक में GIS Based Master Plan के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई
पूर्णिया : कुंदन कुमार (जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजना क्षेत्र प्राधिकार पूर्णिया) की अध्यक्षता में नगर निगम पूर्णिया के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की बैठक में चयनित एजेंसी के द्वारा पूर्णिया के विकास के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। बैठक में GIS Based Master Plan के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्लान की बेसिक प्लान तथा उसमें आने वाली मूलभूत सुविधाओं की प्लानिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्लान में सभी आधारभूत संरचनाओं को समाहित करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट को पूर्णिया जिले के मास्टर प्लान में शामिल करने एयरपोर्ट से संबंधित तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास के आलोक में भी प्लानिंग करने का निर्देश दिया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मास्टर प्लान में सम्मिलित कर मास्टर प्लान संपुष्ट कर लिया गया है। अनुशंसा सहित नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना को भेजा जा रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू 2023 में हुआ है। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 52.18 एकड़ भूमि हस्तांतरित किया जा चुका है तथा अतिरिक्त 15 एकड़ भूमि का भू अर्जन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। एमओयू के अनुसार पूर्णिया सिटी मास्टर प्लान में पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव मास्टर प्लान को सम्मिलित किया जाना था। जिला पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्लान बनाने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के आधारभूत संरचना को सिटी मास्टर प्लान में समाहित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में मास्टर प्लान बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया जा सके। राज्य सरकार के अमृत योजना के तहत पूर्णिया का मास्टर तैयार किया जा रहा है। आने वाले 20 वर्षों में पूर्णिया के विकास के ध्यान में रखकर पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के चारों से एक बड़ा क्षेत्र लेकर कुल क्षेत्रफल 619.7 वर्ग किलोमीटर का गठन किया गया है। जिसका मास्टर प्लान कार्य एजेंसी द्वारा तैयार किया गया है। एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि पूरे आयोजना क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को मूल्यांकन करते हुए 2041 तक के लिए शहर के समुचित विकास के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के साथ आयोजना क्षेत्र तैयार की जा रही है। जिसमें आवास, सड़क, जल, सीवर, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उद्योग धंधे, सहित विभिन्न प्रकार के आधारभूत संरचना के लिए रोड मैप बनाए जाने की योजना है। जिला पदाधिकारी द्वारा मास्टर प्लान में सभी स्टेकहोल्डर की जरूरतों को ध्यान में रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि पूर्णिया शहरी क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर रोड मैप तैयार कर अपने पूरी टीम के साथ अगली बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
बैठक में ये रहे उपस्थित :
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक एवं नोडल पदाधिकारी पूर्णिया मास्टर प्लान तथा चयनित एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Maurya News18 Purnea.