– देवेंद्र नाथ महतो ने कल 8 अगस्त को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय घेराव की दी चेतावनी
– देवेंद्र नाथ महतो की अगुवाई में कंप्यूटर शिक्षकों ने शहीद चौक से राजभवन तक किया पैदल मार्च
रांची : बुधवार को झारखंड आईसीटी स्कूल को-ऑर्डिनेटर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आंदोलनकारी छात्र नेता जेबीकेएसएस केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह जेएसएसयू प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो के नेतृत्व में शहीद चौक रांची से राजभवन तक पैदल मार्च किया गया।जिसमें झारखंड प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों ने हिस्सा लिया। मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि 2017 से ही झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा ऑउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कक्षा छह से 12वीं तक कंप्यूटर शिक्षकों का आठ हजार प्रतिमाह की दर से नियुक्त किया गया था, जो आज तक एक पैसा भी बढ़ाया नहीं गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पैदल मार्च के दौरान देवेंद्र ने सरकार से मांग की कि राज्य के सभी कंप्यूटर शिक्षकों का समायोजन कर 60 वर्ष तक कार्य विस्तार किया जाए। सम्मानजनक मानदेय देते हुए महिलाओं को विशेष अवकाश एवं मातृत्व अवकाश दिया जाए। आने वाले टीजीटी एवं पीजीटी एग्जाम में 50 प्रतिशत कंप्यूटर शिक्षकों को आरक्षण दिया जाए। देवेंद्र ने मांग नहीं मानने पर 8 अगस्त को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची कार्यालय घेराव का ऐलान किया है।
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, संरक्षक रविंद्र सोनार, संगठन मंत्री राकेश विश्वास, प्रवक्ता पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पासवान ने बताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर बुधवार को ही देवेंद्र ने राजभवन परिसर में आंदोलनरत झारखंड राज्य दफादर – चौकीदार पंचायत के आंदोलनकारी, ऑल झारखंड सीआईटीएस प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, मनरेगा कर्मी के आंदोलनकारी से मुलाकात की।
Maurya News18 Ranchi.