मौसम विभाग ने अलर्ट किया । पारा 2 डिग्री तक गिर सकता है ।
पटना, मौर्य न्यूज18 ।
बिहार (Bihar) में मौसम विभाग का अलर्ट फिर से आया है । विभाग की मानें तो सूबे में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश में सुबह और शाम के समय में लोगों को कनकनी महसूस होगी। तो वहीं रात के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान दो से चार डिग्री की गिरावट के आने की आसार हैं। वजह, मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक पछुआ हवा का असर देखने को मिल सकता है ।
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में करीब 10 किलामीटर की रफ्तार से चली सर्द पछ़ुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है। शुक्रवार को पटना समेत बिहार के ज्यादातर हिस्सों में खिली हुई धूप निकली पर हवा चलने की वजह से ठंड का अहसास हुआ। शाम होते-होते फिर ठंड बढ़ गई। सर्द हवा चलने की वजह से न्यूनतम पारा गिर गया। मौसम विभाग ने बताया है कि में 15 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और इस दौरान बारिश नहीं होगी। बारिश नहीं होने की खबर थोड़ी लोगों को राहत देने जैसी है। पिछले कुछ हफ्ते पहले तेज बारिश औऱ उपर से ठंड ने हड्डी गला देने वाली स्तिथि पैदा कर दी थी । लेकिन पारा एक बार फिर लुढक के 2 डिग्री तक पहुंचने वाले है ऐसे में सर्तक रहना जरूरी है ।
पटना से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।