होमखबरडीपीएस रांची की शिक्षिका हुईं सम्मानित, जाने प्राचार्य ने क्या कहा...

Latest Posts

डीपीएस रांची की शिक्षिका हुईं सम्मानित, जाने प्राचार्य ने क्या कहा…

– बिहार और झारखंड डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 45 दिनों का प्रशिक्षण लिया

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची (DPS Ranchi) की फिजिकल एजुकेशन विषय की ह्यूमिलिटी रक्षा मिंज (PGT) ने एक प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। 3 झारखंड गर्ल्स बटालियन के बिहार और झारखंड डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 45 दिनों का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के दौरान जो कि पीआरसीएन जेडब्ल्यू 114 पाठ्यक्रम का हिस्सा था।

डीपीएस रांची की शिक्षिका ह्यूमिलिटी रक्षा मिंज को सैद्धांतिक ज्ञान और निर्देशात्मक वितरण दोनों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों बेस्ट इन एकेडमिक्स और एक्सीलेंस इन लेक्चर आईपी से सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. आरके झा ने शिक्षिका ह्यूमिलिटी रक्षा मिंज को बधाई देते हुए कहा हमें अफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। उनकी सफलता न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि नेतृत्व के पोषण में भी उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss