बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री का बड़ा ऐलान
मोतिहारी, Maurya News18
![](https://i0.wp.com/mauryanews18.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-02-08-54-48-94_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7159744038489729595.jpg?resize=696%2C392&ssl=1)
बिहार सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है, सरकार ने गन्ना के मूल्य में वृद्धि का ऐलान किया है। बिहार के ज्यादातर चीनी मिल बंद होने के बाद से गन्ना किसानों के लिए चुनौती बढ़ गई थी और उन्हें फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही थी जिसके बाद सरकार ने गन्ना किसानों की समस्या को देखते हुए पहल की है और राहत देने का ऐलान किया गया है
![](https://i0.wp.com/mauryanews18.com/wp-content/uploads/2024/12/screenshot_2024-12-02-08-56-25-53_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75563599222115023175.jpg?resize=696%2C406&ssl=1)
सरकार ने प्रति क्विंटल सभी वैरायटी के गन्ना की कीमतों में ₹10 का इजाफा किया।
बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा की गन्ने के उत्पादन में लगातार कमी आ रही थी. इस वजह से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने गन्ने के दर में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. सरकार के फैसले से जहां गन्ने के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, वहीं किसानों के आय में भी इजाफा होगा।
बाईट :_कृष्णनंदन पासवान,गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार
मोतिहारी से जितेन्द्र उपाध्याय की रिपोर्ट