होमखबरसेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित, जाने उपायुक्त...

Latest Posts

सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित, जाने उपायुक्त ने क्या दी सलाह…

  • जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह आयोजित
  • जिला का यह सबसे पहला कार्यक्रम रहा जिसमें सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए
  • आपके आस-पास वैसे बच्चें जिन्हें विशेष शिक्षा की आवश्यकता है, उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाए, साथ ही आप सभी समाज में क्या-क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें : उपायुक्त रांची

रांची : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2025 को समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित सभागार में पेंशन दरबार सह सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपायुक्त द्वारा सेवानिवृत हुए कुल 28 शिक्षकों को मोमेंटो, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि जिला का यह सबसे पहला कार्यक्रम रहा, जिसमें सेवानिवृत हो रहे पदाधिकारी, शिक्षकों व कर्मियों को उनके सेवानिवृत्ति के ही दिन सेवानिवृत्ति के सारे लाभ दे दिए गए।

वैसे सेवानिवृत्त पदाधिकारी, शिक्षक व कर्मी जिन्हें सम्मानित किया गया :

  • सुरेश चौधरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
  • श्याम किशोर सिन्हा, सहायक शिक्षक
  • सुखदेव पंडित, सहायक शिक्षक
  • तल्लत तसनीम, सहायक शिक्षिका
  • मरिया रश्मि कण्डुलना, सहायक शिक्षिका
  • शरत कुमार दत्ता, सहायक शिक्षक
  • बेरोनिका टोप्पो, सहायक शिक्षिका
  • पार्वती गुप्ता, सहायक शिक्षिका
  • अदीबा हसन, सहायक शिक्षिका
  • वीणा कुमारी बड़ाईक, सहायक शिक्षिका
  • अशोक कुमार मेहता, सहायक शिक्षक
  • अंजु कुमारी, सहायक शिक्षिका
  • इंदु रानी तिर्की, सहायक शिक्षिका
  • दिलीप कुमार झा, सहायक शिक्षक
  • मिथिला बाला, सहायक शिक्षिका
  • सहदेव उराँव, सहायक शिक्षक
  • थानेश्वर उराँव, सहायक शिक्षक
  • रामचरण महली, सहायक शिक्षक
  • ठाकुर दास गोंझू, सहायक शिक्षक
  • नेहरू महतो, सहायक शिक्षक
  • दुखू उराँव, सहायक शिक्षक
  • राम रतन सिंह मुंडा सहायक शिक्षक
  • शांति प्रफुला टोप्पो, सहायक शिक्षिका
  • सुड़ालेन पुर्ती, सहायक शिक्षिका
  • मोईज अख्तर, सहायक शिक्षक
  • सुरेश कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक
  • निर्मला सिंह, सहायक शिक्षिका
  • राम रतन साहु, आदेशपाल

इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए करें :
उपायुक्त ने सभी सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों से कहा सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी जीवन में एक नए स्टेज में जा रहे है। सेवानिवृत्ति के ही दिन रिटायरमेंट बेनिफिट का सारा लाभ दिया जा रहा है, यह बहुत बड़ी बात है। सभी सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों से कहा आप व्यस्त रहे समाज में आपलोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन शिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्य और पढ़ाई के लिए सम्मानित किया गया था। ऐसे ही आप सभी शिक्षक बेहतरीन कार्य करें। समाज का व्यक्तित्व का निर्माण आप ही के माध्यम से होता है। इसलिए सेवानिवृत्ति के बाद आप सभी शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्य करते हुए अपने स्वास्थ्य के ऊपर ज्यादा ध्यान दें। आप सभी सेवानिवृत्ति के बाद बैठे नहीं बल्कि ज्यादा सक्रिय रहे कोई न कोई गतिविधि जारी रखें। उपायुक्त ने सभी शिक्षकों से कहा कि आपके आस-पास वैसे बच्चे जिन्हें विशेष शिक्षा की आवश्यकता है, उन्हें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय पढ़ाएं। साथ ही आप सभी समाज में क्या-क्या हो रहा है इस पर ध्यान दें। प्रायः देखने को मिलता है, अभी युवा वर्ग सोशल मीडिया का 90 प्रतिशत अच्छा उपयोग भी कर रहे कभी-कभी बच्चे ऐसा गलत उपयोग भी कर रहे हैं। जिसका परिणाम अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है, कम उम्र के बच्चों को मोबाइल न दें पढ़ाई में बच्चे ध्यान दें इंटरनेट का प्रयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई के लिए करें। मोबाइल देखने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है, अभिभावक अधिक मोबाइल बच्चों को न दे। आज विकसित देशों में मोबाइल नहीं के बराबर बच्चों को दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य का रखें ध्यान :
आप सभी शिक्षक अपने स्वास्थ्य के लिए व्यायाम, टहलना जारी रखें। कभी महसूस न करें कि आपके पास कोई काम नहीं है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनुरोध करते कहा सेवानिवृत्त शिक्षक अगर आपके कार्यालय आते हैं तो उन्हें सम्मान दें। उनका कोई कार्य उनके कार्यालय में लंबित न रहे उनके द्वारा मांगी जा रही जानकारी उपलब्ध करा दें।

जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची को दिया धन्यवाद :
उपायुक्त ने कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची को विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों शुभकामना देते कहा ईश्वर आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दे। आप सभी को जीवन के अगली कड़ी के लिए शुभकामनाएं आप सभी नए नए कार्यों में उपलब्धि पाए। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रांची बादल राज उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss