– उद्योग-उन्मुख, भविष्य के लिए तैयार डिग्री कार्यक्रम, एआई, स्थिरता और नवाचार पर केंद्रित उन्नत अनुसंधान प्रयोगशालाएं
– सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर, प्रमुख तकनीकी व शैक्षणिक संस्थानों के साथ वैश्विक सहयोग

रांची : गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के जन्मदिवस पर ओडिशा के कटक स्थित श्रीश्री यूनिवर्सिटी ने श्रीश्री इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचर इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन की स्थापना की घोषणा की है। यह एक ऐसा अग्रणी केंद्र होगा जहां प्राचीन ज्ञान का संगम भविष्य की तकनीक से होता है। यह शुभारंभ समारोह आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर, बेंगलुरु में हुआ। यह दूरदर्शी संस्थान नैतिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एथिकल एआई), डिजिटल परिवर्तन, सजग नवाचार और भविष्य के नेतृत्व के लिए एक रूपांतरकारी शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के रूप में कल्पना किया गया है। यह संस्थान जागरूक जीवनशैली और मानवीय मूल्यों की भावना से प्रेरित होकर, भावी नेतृत्वकर्ताओं को केवल तकनीकी कौशल ही नहीं बल्कि स्पष्टता, करुणा और उद्देश्य के साथ तैयार करने का लक्ष्य रखता है। श्रीश्री इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचर इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन में हमारा विश्वास है कि तकनीक को मानवता की सेवा करनी चाहिए न कि मानवता को तकनीक की। उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीश्री यूनिवर्सिटी की नेतृत्व टीम ने कहा। संस्थान में भविष्य-उन्मुख डिग्री कार्यक्रम उपलब्ध होंगे जो उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप होंगे। साथ ही एआई, स्थिरता और नवाचार के क्षेत्र में उन्नत अनुसंधान प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी। यह संस्थान सामाजिक उत्तरदायी उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर की मेजबानी करेगा और प्रमुख वैश्विक तकनीकी व शैक्षणिक संस्थाओं के साथ सहयोग करेगा। इसके अलावा यह मंच समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाले संवादों, सम्मेलनों और पहलों के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देगा। इस दूरदर्शी पहल के माध्यम से श्रीश्री यूनिवर्सिटी एक ऐसे भविष्य के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है, जहां बुद्धिमत्ता केवल कृत्रिम नहीं, बल्कि सजग, नैतिक और उत्थानकारी हो।
Maurya News18 Ranchi.