होमखबरCBSE Cluster 3 Athletics Meet 2025 में झारखंड और बिहार के 100...

Latest Posts

CBSE Cluster 3 Athletics Meet 2025 में झारखंड और बिहार के 100 विद्यालयों के प्रतिभागी हुए शामिल, जाने कहां…

  • सीबीएसई क्लस्टर 3 एथलेटिक्स मीट 2025 (CBSE Cluster 3 Athletics Meet 2025) का उद्घाटन समारोह आयोजित

रांची : विकास विद्यालय रांची (Vikash Vidyalaya Ranchi) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 3 एथलेटिक्स मीट 2025 (CBSE Cluster 3 Athletics Meet 2025) का उद्घाटन समारोह उत्साह और गर्व के साथ हुआ। झारखंड और बिहार के 100 से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागी अपने अपने विद्यालयों के ध्वज और परिचय पट्टिकाओं के साथ मार्च में शामिल हुए। समारोह में मुख्य अतिथि शेखर जमुआर, IAS, कार्यकारी निदेशक, झारखंड खेल प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि डा. नितेश कुमार, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस एचईसी अस्पताल रांची एवं मधुमिता कुमारी, एशियन गेम्स रजत पदक विजेता शामिल हुए।

सभी अतिथियों का स्वागत विकास विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस कालरा द्वारा शाल, पौधे और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। अन्य सम्मानित अतिथियों में संतोष कुमार, सीबीएसई पर्यवेक्षक एवं प्रधानाचार्य, डीपीएस रांची, चंद्रेश्वर दास, सीबीएसई तकनीकी पर्यवेक्षक, सीडी सिंह, अध्यक्ष, झारखंड एथलेटिक संघ, अनवर, तकनीकी अध्यक्ष, क्लस्टर 3 एथलेटिक्स मीट 2025, प्रकाश, कोच एवं मार्गदर्शक, मधुमिता कुमारी भी शामिल रहे।

सभी अतिथियों को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के कोरस द्वारा प्रस्तुत मधुर स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सीबीएसई ध्वज फहराया गया और शेखर जमुआर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

खिलाड़ियों द्वारा खेल भावना की शपथ डा. नितेश कुमार के नेतृत्व में ली गई। चाहत राज (कक्षा 9) एवं शैल गुप्ता (कक्षा 12) ने मशाल प्रज्वलन में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अपने जीवन की यात्रा साझा की और युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

समारोह में विकास विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत विजय नृत्य तथा डीएवी नंदराज विद्यालय के बैंड वेव्स की मनमोहक प्रस्तुति ने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। अनुप शर्मा, शैक्षणिक समन्वयक, विकास विद्यालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं 14 अगस्त से प्रारंभ होकर 17 अगस्त तक चलेंगी, जिनमें ट्रैक एवं फील्ड इवेंट्स शामिल हैं। ट्रैक इवेंट्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 4×100 मीटर रिले, 4×400 मीटर रिले जबकि फील्ड इवेंट्स में लांग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शाट पुट (3 किग्रा, 4 किग्रा, 6 किग्रा), डिस्कस थ्रो (1 किग्रा, 1.5 किग्रा, 1.75 किग्रा), जैवलिन थ्रो (500 ग्राम, 600 ग्राम, 700 ग्राम, 800 ग्राम) प्रतियोगिताएं अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 श्रेणियों में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए आयोजित की जा रही हैं।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss