- Amity University Jharkhand ने संगठन 2025, इंटर एमिटी संस्थानों के खेल महोत्सव का उद्घाटन समारोह मनाया

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड (Amity University Ranchi) ने संगठन 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। संगठन एक माह तक चलने वाला मेगा इवेंट है, जिसका समापन एमिटी एजुकेशन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक के. चौहान के सम्मान में मनाए जाने वाले फाउंडर्स डे समारोह के साथ होता है। इस खेल महोत्सव में 150 से अधिक एमिटी संस्थानों के छात्र 35 विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्द्धा करते हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अशोक के. श्रीवास्तव ने कहा यह वह पुकार है जो हम सभी के भीतर होनी चाहिए ताकि इस भव्य खेल आयोजन की शुरुआत हो सके। उन्होंने कहा कि संगठन एक इंटर एमिटी इंस्टीट्यूशनल स्पोर्ट्स मीट है, जो छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना, सौहार्द और टीमवर्क को बढ़ावा देता है।

मशाल प्रज्ज्वलन ने एमिटी के नेतृत्व, दृढ़ता और उत्कृष्टता के मूल्यों को दर्शाते हुए फाउंडर्स डे को चिह्नित किया और खेलों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता को विकसित करने की परंपरा को सुदृढ़ किया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रभाकर त्रिपाठी, एसडब्ल्यूडी के एसोसिएट डीन डा. प्रभात कुमार त्रिपाठी, आइक्यूएसी के निदेशक डा. निशांत मणि और स्पोर्ट्स को-आर्डिनेटर डा. अभया रंजन सहित अन्य शिक्षकों, गैर-शिक्षण स्टाफ और सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.