होमटेक & ऑटोBihar Transport : बिहार आना हुआ आसान, AC बस में बुकिंग कराएं,...

Latest Posts

Bihar Transport : बिहार आना हुआ आसान, AC बस में बुकिंग कराएं, भारी छूट पाएं । Booking चालू है !

इस त्योहारी सीजन में विशेष छूट के साथ #BSRTC बीएसआरटीसी के बसों में करे सफ़र

Patna, Bihar . mauryanews18.com

  • अब दुर्गापूजा, दीपावली और छठ महापर्व जैसे प्रमुख त्योहारों के सीजन में आपकी यात्रा होगी और भी सस्ती और आसान
  • बिहार सरकार पहली बार बिहारी प्रवासियों के लिए लिए लेकर आई है विशेष छूट
  • अब देश के विभिन्न राज्यों के अनेक मार्गों पर सस्ती और सुविधाजनक एसी/डीलक्स बसों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि बिहारवासियों की यात्रा हो आसान और आरामदायक
    बिहार सरकार ने त्योहारी सीजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं । बिहार राज्य पथ परिवहन निगम(बीएसआरटीसी) पीपीपी मोड में 50-60 सीटों की क्षमता वाली एसी, नॉन-एसी और एसी स्लीपर बसों का संचालन कर रहा है । दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से बिहार आवागमन करने वालें बिहारी प्रवासियों के लिए सरकार ने यात्रियों को राहत देते हुए बस किराया पर रियायत देने का फैसला किया है ।

बिहार से विभिन्न राज्यों के लिए सस्ती बस सेवा

•दिल्ली: अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल से बसें उपलब्ध होंगी।

•​हरियाणा: अररिया, पूर्णिया, मधुबनी, गया, मुजफ्फरपुर, पटना-अंबाला, गुरुग्राम और पानीपत के लिए बसें चलेंगी ।

•झारखंड: आरा, बिहारशरीफ, पटना, पूर्णिया-बोकारो, धनबाद, रांची, डाल्टनगंज, गुमला और हजारीबाग के लिए बस सेवा।

•​उत्तर प्रदेश: छपरा, देवरिया, गया, किशनगंज, पटना-बलिया, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, सारनाथ और वाराणसी के लिए बसें ।

•​पश्चिम बंगाल: औरंगाबाद, बेगूसराय, बेतिया, छपरा, फारबिसगंज, गया, गोपालगंज, हिसुआ, जोगबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना, ठाकुरगंज और वजीरगंज से कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर के लिए बसें । इन सभी शहरों से बसों का परिचालन रोजाना किया जाएगा ।

01 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू: मिल रही विशेष छूट

यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in पर टिकट बुकिंग आरम्भ हो चुकी है । इससे 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर घर लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों को सस्ती और सुरक्षित यात्रा सुविधाएं मिल रही हैं । यात्रा के समय टिकट लेने वाले यात्रियों के लिए सभी बसों में यूपीआई, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा है ।

पटना बिहार से मौर्य न्यूज़18 की ब्यूरो रिपोर्ट।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss