- झारखंड छात्र मोर्चा ने मुड़मा जतरा के अवसर पर 9 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है

रांची : झारखंड छात्र मोर्चा (JCM) ने मुड़मा जतरा के अवसर पर 9 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने की मांग की है। झारखंड छात्र मोर्चा, रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के निवर्तमान अध्यक्ष अमन कुमार तिवारी ने कहा कि मुड़मा जतरा झारखंड के आदिवासी अस्मिता, ऐतिहासिक संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। यह जतरा सदियों से जनजातीय समाज की पहचान और गौरव से जुड़ा हुआ एक ऐतिहासिक जतरा (पर्व) रहा है। इसी सांस्कृतिक भावना और विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेएमएम छात्र मोर्चा ने रांची युनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है इससे जतरा में शामिल होकर कला संस्कृति को देख लाभान्वित होंगे। 9 अक्टूबर को आरयू में अवकाश घोषित किया जाए। इस मांग पत्र को सौंपने में रांची युनिवर्सिटी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, कोषाध्यक्ष राहुल मुंडा, मदन कच्छप, रोशन गाड़ी, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के निवर्तमान अध्यक्ष मनीष राणा तथा मांडर कालेज इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष मो. हमजा, कोषाध्यक्ष राकी शाह उपस्थित रहे। जेएमएम छात्र मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि मुड़मा जतरा जैसी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जतरा हमारी पहचान और परंपरा का जीवंत प्रतीक है और इस अवसर पर अवकाश घोषित करना न केवल उचित है बल्कि आदिवासी संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक भी होगा।
Maurya News18 Ranchi.