होमझारखंडनिश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 48 मरीजों का हुआ आपरेशन

Latest Posts

निश्शुल्क चिकित्सा शिविर में 48 मरीजों का हुआ आपरेशन

  • ट्राई संस्था द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल, तिगरा, रातू में निश्शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

रांची : अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर ट्राई संस्था द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल, तिगरा, रातू में निश्शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था। शिविर में कुल 48 मरीजों के सफल आपरेशन किए गए। इन सर्जरी में बवासीर, हाईड्रोसील, गांठ, पुरूष एवं महिला नसबंदी, हर्निया, अपेंडिक्स शल्य चिकित्सा शामिल थीं। सभी आपरेशन अनुभवी डाक्टरों कुमार अजय सिंह, संंजय कुमार वर्मा और नर्सिंग स्टाफ की टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री चमरा लिंडा, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, रांची के संजय भगत, ट्राई संस्था के सचिव उत्पल दत्त भी शामिल रहे। मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों कल्याण अस्पताल में प्रतिदिन सर्जरी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टेलिमेडिसिन के माध्यम से पूरे देश के चिकित्सकों को जोड़कर झारखंड के लोगों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। 50 बेड वाले इस अस्पताल को डेवलप कर 100 बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा। मंत्री ने अस्पताल के प्रयासों की सराहना की। शिविर को सफल बनाने में गौरव कुमार, निहाल नेथेनियल, चंदन कुमार, राधा सिंह, रश्मि केरकेट्टा, संदीप कुमार, राहुल कुमार का योगदान रहा।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss