होमBlogBihar Congress : दिल्ली दरबार में बिहार कांग्रेस...दिल्ली बोली, सबकी है कांग्रेस...

Latest Posts

Bihar Congress : दिल्ली दरबार में बिहार कांग्रेस…दिल्ली बोली, सबकी है कांग्रेस !

नई दिल्ली से लौट रहे बिहार कांग्रेस के नेता।

बिहार कांग्रेस : दिल्ली की बात में दम है…, मिलेंगे तो फिर बताएंगे…। इन लोगों को ऐसा क्या कहा राहुल गांधी ने जो आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेसी बोल रहे..पटना लौट कर बताऊंगा…।

Maurya News18

वैसे बातों बातों में कहते है, ये लड़ाई नहीं ये कांग्रेस की बात है। कांग्रेस पार्टी सबकी है । यहां कोई चाहेगा कि हर चीज में मैं ही बॉस हूं तो यहां बॉसगिरी नहीं चलेगी… सामाजिक और लोकतांत्रिक तरीका ही चलेगा… मकसद एक है… पार्टी मजबूत हो …किसी की हकमारी ना हो…अगर कोई बॉस बनकर किसी की हकमारी करेगा…तो नहीं चलेगा… । सबके लिए #राहुल_गांधी हैं ना…। ये कांग्रेसी कहते हैं…दिल्ली की बातों में दम है…मिलेंगे तो फिर बताएंगे ।
उम्मीद की जा रही है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस में फिर से सब पटरी पर आ जाएगा…। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जो दिल्ली से पटना लौटने का वायरल है..जिसमें पार्टी की मजबूती और पार्टी के अंदर के घुसपैठियों को दूर करने के लिए आवाज बुलंद करने वाले काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। .. पॉलिटिक्स जो ना कराए..।

राजनीति की बात !!!

Indian National Congress – Delhi Rahul Gandhi #BiharCongress #Mauryanews18
Indian National Congress – BIHAR

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss