मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के ऊपर रोड ओवरब्रिज ( ROB ) निर्माण कार्य : DPR व GAD बनाने हेतू कार्य प्रस्तावित किया जा रहा है : सुमित सिंह

खगड़िया जिला जदयू के सुमित कुमार सिंह ने एक पत्र सांसद को सौंपी ज़िसमें उन्होंने लिखा है …

मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के ऊपर रोड ओवरब्रिज ( ROB ) निर्माण कार्य :-
सही दिशा में किया गया प्रयास व संघर्ष ही सफलता का आधार होता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी व खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के विशेष प्रयास के बदौलत मानसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के ऊपर रोड ओवरब्रिज ( ROB ) के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति देते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा DPR व GAD बनाने हेतू कार्य प्रस्तावित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को मानसी क्षेत्र की तमाम जनता की तरफ़ से हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि मानसी ROB अपने निर्माण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है।

Robmansi_Khagaria

Khagaria

mauryanews18

Leave a Reply

spot_imgspot_img

Hot Topics

Related Articles