प्रशांत किशोर ने की जन सुराज अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से की मुलाकात


Narkatiyaganj, Maurya News18

दिनांक: 20 अक्तूबर, 2022

जन सुराज पदयात्रा का 19वां दिन,

जन सुराज पदयात्रा में आज विश्राम के दिन प्रशांत किशोर ने नरकटियागंज स्थित पदयात्रा शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की। इसी क्रम में उन्होंने जन सुराज अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों एवं ब्रम्हाकुमारी से जुड़ीं महिलाओं के साथ मुलाकात और जन सुराज के विचार पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से अब तक लगभग 150 किमी का सफर तय कर चुके हैं और पश्चिम चंपारण में लगभग 20 दिन और रुकेंगे। इस दौरान उन्होंने पश्चिम चंपारण की स्थानीय समस्यायों का जिक्र करते हुए बताया कि जिले के हर पंचायत की समस्याओं का संकलन कर रहे हैं और उसका समाधान कैसे हो इसके लिए भी लोगों से सुझाव ले रहे हैं।

पदयात्रा शिविर में स्थानीय आमजन व जनप्रतिनिधियों से जन सुराज पर विचार व्यक्त करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 अक्तूबर से शुरू हुई पदयात्रा के माध्यम से हम बिहार गांव, पंचायत, प्रखंड में जाकर दरवाजा खटखटा रहे हैं, ताकि समाज को मथ कर सही लोगों को चिन्हित किया जा सके। ऐसे सभी सही लोगों के माध्यम से हम बिहार के वास्तविक मुद्दों को समझने का प्रयास करेंगे। सही सोच का अर्थ है बिहार के विकास के लिए प्रयास करने की सोच और इसके लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होगा, कोई व्यक्ति या कोई दल अकेले बिहार को आगे नहीं बढ़ा सकता है। इसलिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

Leave a Reply

spot_imgspot_img

Hot Topics

Related Articles