डीएसपीएमयू : बदल गया केंद्रीय पुस्तकालय के खुलने का समय, जानिये कितने बजे खुलेगा पुस्तकालय…

  • उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत : कुलपति

डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण अकादमिक, प्रशासनिक और परीक्षा से संबंधित विषयों पर संवाद करने के लिए कुलपति डा तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, निदेशक और समन्वयकों की बैठक हुई। कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष से वर्तमान सत्र के लिए स्नातक में नामांकन से संबंधित जानकारी ली। उनके शैक्षणिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष को अपने विभाग से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए पूर्ण स्वतंत्रता एवं अधिकार है कि वे नियमानुसार अपने विभागों से संबंधित कार्यों का संचालन करें। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित सिलेबस के आधार पर अपडेट रहने की बात कही। कुलपति ने विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग के शोधरत विद्यार्थियों के लिए शोध गाइड की कठिनाई को नियमानुसार हल करने की बात कही। उन्होंने जल्द ही विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पुस्तकालय में सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक के अध्ययन के लिए व्यवस्था करने की बात कही।

विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता में हमेशा रहेगा अग्रणी :
उच्च शिक्षा में राजभवन एवं झारखंड सरकार के सहयोग को सराहते हुए कहा कि हमारा विश्वविद्यालय भी शिक्षा की गुणवत्ता में हमेशा अग्रणी योगदान देने की दिशा में प्रत्यनशील रहेगा। कुलपति ने शिक्षकों की कमी को दर्शाते हुए भविष्य में भी इस दिशा में कार्य करने पर जोर दिया। कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि समूचा विश्वविद्यालय परिवार उच्च शिक्षा के गुणवत्ता के लिए अपना योगदान दे रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए विश्वविद्यालय परिवार अपनी तैयारी इस प्रकार रखें कि विद्यार्थियों को इस शिक्षा नीति का अधिक से अधिक लाभ मिले। ताकि इस नीति के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।

ये रहे मौजूद :
जानकारी देते पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, वोकेशनल पाठ्यक्रमों के निदेशक और समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

spot_imgspot_img

Hot Topics

Related Articles