होमखबरआपरेशन अमानत के तहत 44,970 रुपये नकद तथा बैग किया सुपुर्द

Latest Posts

आपरेशन अमानत के तहत 44,970 रुपये नकद तथा बैग किया सुपुर्द

  • आपरेशन अमानत के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा यात्री का खोया हुआ नकद सुरक्षित बरामद कर किया गया सुपुर्द

रांची : आरपीएफ रांची (RPF Ranchi) के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर ड्यूटी के दौरान एक यात्री टुनटुन कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता सत्यदेव चौधरी, निवासी चिटनी के बाद, थाना बड़हरा, जिला भोजपुर, बिहार द्वारा सूचना दी गई कि वह रांची से आरा जाने के लिए ट्रेन संख्या 18640 एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन आया था, परंतु भूलवश वह ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस के सामान्य कोच में चढ़ गया। यात्री को अपनी गलती का एहसास होते ही वह तुरंत रांची रेलवे स्टेशन पर उतर गया लेकिन दुर्भाग्यवश उसका बैग उक्त ट्रेन में ही छूट गया। जिसमें लगभग 44,970 रुपये नकद तथा कुछ कपड़े रखे हुए थे। सूचना प्राप्त होते ही आन ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी उप निरीक्षक डीके मीणा एवं हेड कांस्टेबल धर्मवीर कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस में तैनात एस्कार्ट पार्टी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय भारती को अवगत कराया गया। एस्कार्ट पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में खोजबीन की गई, जिसके दौरान उक्त बैग सुरक्षित रूप से बरामद किया गया। बैग की जांच करने पर उसमें 44,970 रुपये नकद एवं प्रयुक्त कपड़े पाए गए। उचित सत्यापन एवं आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बरामद बैग एवं नकद राशि 44,970 रुपये को बोकारो रेलवे स्टेशन पर विधिवत प्राप्ति रसीद के माध्यम से संबंधित यात्री को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया। इस कार्य में उप निरीक्षक डीके मीणा, सहायक उप निरीक्षक विजय भारती सहित एस्कार्ट टीम तथा हेड कांस्टेबल धर्मवीर कुमार का योगदान रहा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss