होमखबरRanchi University : छात्रों ने बवाल काटा

Latest Posts

Ranchi University : छात्रों ने बवाल काटा

पदाधिकारियों का घेराव, कहा अंक समायोजन में हो रही देरी

घेराव कर रहे छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर 4 और 6 की परीक्षा का अंक समाहित नहीं किया गया है

रांची, मौर्य न्यूज18 ।

रिपोर्ट विस्तार से ।

रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार और परीक्षा नियंत्रण का घेराव किया गया। घेराव कर रहे छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर 4 और 6 की परीक्षा का अंक समाहित नहीं किया गया है। जिससे छात्र का साल बार्बद हो रहा है। छात्र संघ सचिव, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के रवि अग्रवाल ने कहा कि विवि के परीक्षा नियंत्रक किसी छात्र से मिलने को तैयार नहीं हैं। वो कहते हैं कि विश्वविद्यालय मेरी मर्ज़ी से चलेगी। जिस पर छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र के लिए है या पदाधिकारियों के लिए। पदाधिकारियों के इस रवैये से परेशान छात्र छात्राएं वहीं प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौजूद नित्या पांडेय, संतोष कुमार, अजय कुमार, मोनू, सूरज पासवान, सावित्री ने बताया कि बार बार आग्रह करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे हमलोगों का रिजल्ट और सेशन भी प्रभावित हो सकता है। वहीं इस मामले में कुलपति ने कहा कि जल्द कोई समाधान किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा- आवेदन जमा करें :

प्रदर्शन और घेराव कर रहे छात्र छात्राओं को परीक्षा नियंत्रक आशीष कुमार झा ने आवेदन जमा करने को कहा है। हालांकि छात्र छात्राएं काफी उग्र थे और उन्होंने ऑन द स्पॉट निदान की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने मुख्य द्वार पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही विवि प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सभी छात्र छात्राओं का कहना है कि मामला 2017-20 के सेशन का है। यदि अबकी बार अंक समायोजित नहीं हुआ तो उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है।

रांची से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss