- शिविर में शामिल युवाओं के अंदर सामाजिक दायित्वों का निश्चित विकास हुआ होगा : डा. राजकुमार शर्मा

रांची : डोरंडा कालेज (Doranda College) की एनएसएस इकाई (NSS Unit) द्वारा खिजरी गांव में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम प्राचार्य डा. राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के कुलानुशासक डा. मुकुंद चंद्र मेहता ने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व का विकास के साथ सामुदायिक विकास का प्रमुख माध्यम एनएसएस है। उन्होंने कहा इन सात दिनों में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस गांव के विकास में कार्य किया है इसे आगे भी नियमित रूप से करने की आवश्यकता है। कहा कि आपके जीवन में एनएसएस के माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन निश्चित तौर पर हुआ होगा।

प्राचार्य ने कहा एनएसएस के स्वयंसेवकों ने खिजरी गांव का धरातल पर प्रत्येक घर का सर्वे किया एवं सर्वे रिपोर्ट में जो समस्याएं आई हैं उसके समाधान के लिए उचित पदाधिकारियों से पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सात दिनों में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस गांव में स्वच्छता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, बच्चों को शिक्षा सहित कई कार्य किए हैं, मैं इनके कार्यों की प्रशंसा करता हूं एवं आने वाले दिनों इस गांव को आदर्श ग्राम के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी। अतिथियों का स्वागत झारखंडी पारंपरिक विधि द्वारा नृत्य गीत के साथ किया गया। प्रो. कंचन मुंडा ने सात दिवस विशेष कैंप का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम प्रो. कंचन मुंडा, डा. एमलिन केरकेट्टा, प्रो. अलका दिव्या तिग्गा की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम मुख्य रूप से एनएसएस वालेंटियर्स अविनाश अंश, नायाब सानिया, सुप्रिया, जमील आमिर, रौनक, अनुभव, संकल्प, अंकित, शबनम, पल्लवी, पुष्पराज, बौबी, कंचन, गोलू, प्रतिमा, खुशबू, वर्षा, अंशु, अमन, शुभम, नितेश का सहयोग रहा। शिविर में स्वयंसेवकों के कार्यों को आम ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिला।
Maurya News18 Ranchi.