होमखबरजलजमाव की समस्या को ले छात्रनेता ने उपायुक्त से की शिकायत...

Latest Posts

जलजमाव की समस्या को ले छात्रनेता ने उपायुक्त से की शिकायत…

– उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राहे बीडीओ को तत्काल एस्टीमेट भेजने का दिया निर्देश

रांची : जिले के राहे प्रखंड अंतर्गत खास राहे, ऊपर टोला, धोबी टोला तक नाले के पानी की निकासी बंद हो जाने के कारण कीचड़ के बीच से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह छात्रनेता देवेंद्र नाथ महतो ने उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला अंतर्गत राहे प्रखंड के खास राहे ऊपर टोला, धोबी टोला से डोमटोला तक पिछले कई वर्षों से नाले के पानी की निकासी बंद है। जिस कारण विभिन्न मोहल्ले की लगभग 5000 आबादी वर्षों से कचरे के बीच रहने को विवश है। गंदगी और दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है और बीमारी फैलने की आशंका है। वहीं हल्की वर्षा हो जाने के बाद जलजमाव हो जाता है और घर के अंदर गंदा पानी प्रवेश करने लगता है। उपायुक्त ने गंदगी व जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान की बात कही। उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ अशोक कुमार को समस्या के समाधान को ले तत्काल एस्टीमेट भेजने का निर्देश दिया।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss