होमखबरनिर्मला कान्वेंट हाईस्कूल एदलहातू का रहा नौवीं कक्षा का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

Latest Posts

निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल एदलहातू का रहा नौवीं कक्षा का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  • विद्यालय के कुल 105 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 100 विद्यार्थियों ने ए-प्लस एवं ए ग्रेड प्राप्त कर डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की है

रांची : निर्मला कान्वेंट हाईस्कूल एदलहातू (Nirmala Convent High School, Edelhatu Ranchi) के नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। विद्यालय के कुल 105 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 100 विद्यार्थियों ने ए-प्लस एवं ए ग्रेड प्राप्त कर डिस्टिंक्शन के साथ सफलता प्राप्त की है।

प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने विद्यालय की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हर वर्ष उत्कृष्ट परिणाम मिलते हैं, वैसे ही इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने न केवल शत प्रतिशत सफलता अर्जित की बल्कि अधिकतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव भी बढ़ाया। उन्होंने यह सफलता विद्यालय के अनुभवी एवं समर्पित शिक्षकों की मेहनत और बच्चों की लगन का परिणाम बताया। सचिव सीमा शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को उपलब्धि के लिए बधाई दी। ए-प्लस ग्रेड प्राप्त करने वालों में प्रिंस कुमार राज, अदिति कुमारी, पवन कुमार, अनन्या कुमारी, सोनू कुमार, आशीष कुमार, मधु कुमारी, खुशी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोनम कुमारी, प्रिंस कुमार शामिल हैं।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss