होमखबरप्रयागराज के तट पर उमड़ा श्रद्धा और आस्था का 'संगम'

Latest Posts

प्रयागराज के तट पर उमड़ा श्रद्धा और आस्था का ‘संगम’

– महाकुंभ में अब तक 60 लाख लोगों ने किया प्रयागराज के तट पर पवित्र स्नान

प्रयागराज : शाही स्नान के साथ ही प्रयागराज (Prayagraj) के संगम तट पर श्रद्धा और आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी है। महाकुंभ का आगाज हो गया है। आज पवित्र स्नान का पहला दिन है और लाखों लोगों ने स्नान करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य शुभारंभ हो गया है। आज से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होने का अनुमान है। पहले दिन से ही तीर्थ राज प्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई है। वैसे तो कुंभ में सभी दिन भक्तों की भारी भीड़ लगने की संभावना है, लेकिन शाही स्नान वाले दिन ये भीड़ कई गुना ज्यादा तक बढ़ सकती है।

आस्था और आधुनिकता का संगम :
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया करीब 60 लाख लोग अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है। पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी गई है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सब कुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
Maurya News18 Prayagraj.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss