होमखबरबीआइटी मेसरा (BIT Mesra) का 33वां दीक्षा समारोह (Convocation) 1 अक्टूबर को,...

Latest Posts

बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) का 33वां दीक्षा समारोह (Convocation) 1 अक्टूबर को, 2818 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां, तैयारियां पूरी…

  • बीआइटी मेसरा के जीपी बिरला आडिटोरियम में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल और पद्मभूषण सह इंफोसिस के को-फाउंडर सेनापथी क्रिस गोपालाकृष्णन शामिल होंगे
  • अबकी बार कुल 17 छात्रों को मिलेगा गोल्ड मेडल

रांची : बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) ने अपने 33वें दीक्षा समारोह (Convocation) की तैयारियों को ले कवायद तेज कर दी हैं। जीपी बिरला आडिटोरियम में 1 अक्टूबर को आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और पद्मभूषण सह इंफोसिस के को-फाउंडर सेनापथी क्रिस गोपालाकृष्णन होंगे। वे न सिर्फ छात्र छात्राओं को संबोधित करेंगे बल्कि 2818 छात्र छात्राओं को डिग्रियां भी प्रदान करेंगे, जिनमें 17 गोल्ड मेडलिस्ट भी शामिल हैं। समारोह में पीएचडी, यूजी पीजी, डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा के पासआउट छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

उक्त जानकारी बीआइटी मेसरा के परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार झा व डीन डा. कुणाल मुखोपाध्याय ने दी। इस दौरान डा. कीर्ति अभिषेक, वंदना भट्टाचार्य, डा. अभय रंजन श्रीवास्तव व राणा मिश्रा भी मौजूद रहे। डा. संजय कुमार झा ने बताया कि दीक्षा समारोह को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार सभी 7 सेंटर्स यानी बीआइटी मेसरा, बीआइटी पटना, बीआइटी देवघर, बीआइटी लालपुर, बीआइटी नोएडा, बीआइटी जयपुर और युनिवर्सिटी पालिटेक्निक के छात्र छात्राओं को बीआइटी मेसरा स्थित जीपी बिरला आडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा।

17 छात्रों को मिलेगा गोल्ड :

  • बैचलर आफ आर्किटेक्चर : दीप्तम दास
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी बायोटेक्नोलाजी : अनिरुद्ध अरुण उपाध्याय
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी केमिकल इंजीनियरिंग : जसलीन कौर
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी केमिकल प्लास्टिक एंड पालीमर : हिमांशु कुमार
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी सिविल इंजीनियरिंग : सौम्य झा
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग : कोमल कुमारी
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग : तरनजीत सिंह
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूनिकेशन इंजीनियरिंग : महावदी श्री शशांक
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी इंफार्मेशन टेक्नोलाजी : कपिल कुंगवानी
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी मैकेनिकल इंजीनियरिंग : अमन सिंह
  • बैचलर आफ टेक्नोलाजी प्रोडक्शन इंजीनियरिंग : आयुष त्रिपाठी
  • बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाजी : श्रेया मनकोटिया
  • बैचलर आफ फार्मेसी : अदिति सिन्हा
  • बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन : अनमोल अग्रवाल
  • बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन : ईशा गुप्ता
  • बैचलर आफ साइंस एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया : सिद्धार्थ सैनी
  • बैचलर आफ साइंस मेडिकल लैब टेक्नोलाजी : पूनम कुमारी

ड्रेस कोड का होगा अनुपालन :
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अबकी बार ड्रेस कोड का भी अनुपालन किया जाएगा। छात्र सफेद कुर्ता पायजामा में जबकि छात्राएं सफेद सलवार कुर्ती या फिर साड़ी में नजर आएंगी। इसके अलावे संस्थान की ओर छात्र छात्राओं को स्टॉल दिया जाएगा जिसमें बीआइटी मेसरा का लोगो लगा होगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss