बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने शिक्षा परियोजना एवं झारखंड सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया
रांची : बीआरपी सीआरपी एसएस संघ केंद्रीय कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद की अध्यक्षता में कचहरी स्थित शिक्षा परिसर बीआरसी रांची में हुई। बैठक में बीआरपी सीआरपी की लंबित समस्या के समाधान के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने शिक्षा परियोजना एवं झारखंड सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। संघ अपनी लंबित समस्या के समाधान के लिए मंत्री विभागीय सचिव एवं राज्य परियोजना निदेशक को जो आवेदन दिया गया है। उस पर अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। संघ ने अपनी मांगों पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लेने पर संघ के सदस्यों ने एकजुट होकर कहा कि अगर झारखंड सरकार 15 नवंबर तक हमारे लिए सेवा शर्त नियमावली बनाते हुए सम्मानजनक मानदेय, भविष्य निधि कटौती एवं बुनियादी सुविधा प्रदान नहीं करती है तो संघ आंदोलन का रूख अपनाएगी। महंगाई अभी चरम सीमा पर है लेकिन बीआरपी सीआरपी का मानदेय अभी परियोजना में सबसे कम है। संप्रति सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) केजीबीवी माडल स्कूल शिक्षक से भी कम मानदेय देना कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
बैठक में ये रहे शामिल :
बैठक में नीलम पांडेय, अरविंद चौबे, नितिन कुमार, ओपेन देवरिया, शैलेंद्र कुमार, जावेद अंसारी, इसरार अहमद, मनदीप राम, नवीन कुमार, कुमार सिकंदर, कुमार रोहित, मनोज मिश्रा, कमलकांत मेहता, मिथिलेश सिंह समेत कई अन्य शामिल रहे।