होमखबरबीपीएस कॉलेज बिहारीगंज में स्नातक की पढ़ाई का रास्ता साफ, जानिये क्या...

Latest Posts

बीपीएस कॉलेज बिहारीगंज में स्नातक की पढ़ाई का रास्ता साफ, जानिये क्या है शर्त…

  • सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की गई कि कॉलेज द्वारा सीबीसीएस (CBCS) के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए वांछित यथा आवश्यक आधारभूत संरचना, मानव बल के संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन सुधार कर ली जाएगी

मधेपुरा : बीपीएस काॅलेज बिहारीगंज (BPS College Bihariganj) को स्नातक की पढ़ाई की मान्यता मिलने पर शिक्षक और अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य प्रो. अतुलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार सरकार उच्च शिक्षा विभाग के उप सचिव ने भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय को पत्र भेजा है। पत्र भेजकर कहा कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 21 (2) (D) के अधीन व राज्यपाल सचिवालय द्वारा निर्गत परिनियम के आलोक में राज्य सरकार द्वारा भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय (स्नातक इकाई) बभनगामा बिहारीगंज मधेपुरा को स्नातक कला संकाय के प्रस्तावित विषयों में शैक्षणिक स्नातक पास व प्रतिष्ठा स्तर तक अस्थायी संबंधन की सहमति प्रदान की गई है। कहा कि सहमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि कॉलेज द्वारा सीबीसीएस (CBCS) के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए वांछित यथा आवश्यक आधारभूत संरचना, मानव बल के संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश के अनुरूप अद्यतन सुधार कर ली जाएगी। कॉलेज को कला संकाय तहत हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, प्राचीन इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत, दर्शनशास्त्र एवं श्रम एवं समाज कल्याण यानी 17 विषयों में प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।

कॉलेज को अनुमोदन मिलने से हर्ष का माहौल :
प्राचार्य ने बताया कि सरकार के शिक्षामंत्री ने भोला पासवान शास्त्री काॅलेज बभनगामा मधेपुरा को स्नातक की पढ़ाई के लिए मान्यता प्रदान कर दिया है। स्नातक की मान्यता देने पर सरकार को कॉलेज के पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से बधाई दी गई। वहीं पूर्व प्राचार्य प्रो अखिलेश वर्मा, प्रो आजात शत्रु शरण, कुमार किशोर कैरव, रामचंद्र सिंह, छोटू कुमार, सतीश कुमार, मदन मोहन, अरूणा कुमारी, दीनानाथ प्रबोध, राजेश कुमार, सुभाष कुमार वर्मा समेत क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
Maurya News18 Madhepura.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss