होमखबरमेटास एडवेंटिस्ट कालेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा...

Latest Posts

मेटास एडवेंटिस्ट कालेज में प्रतियोगिताओं का आयोजन, छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा…

  • चित्रकला, पेंसिल स्केचिंग, रंगोली, मोनो एक्टिंग, नृत्य एवं मिस्टर एंड मिस एसएनए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया

रांची : मेटास एडवेंटिस्ट कालेज में भारतीय परिचारिका छात्र संघ एवं राज्य परिचारिका संघ के द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन मेटास एडवेंटिस्ट कालेज बरियातू रोड में किया गया। इस आयोजन में खेलकूद के अलावा पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज कांप्टिशन, निबंध लेखन, एक्सटेम्पोर स्पीच (बिना तैयारी के भाषण), चित्रकला, पेंसिल स्केचिंग, रंगोली, मोनो एक्टिंग, नृत्य एवं मिस्टर एंड मिस एसएनए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में कालेज आफ नर्सिंग, रिम्स रांची, जीएनएम स्कूल आफ नर्सिंग रिम्स रांची, मेटास एडवेंटिस्ट
कालेज, शाइन अब्दुर रज्जाक इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर रांची, स्कूल आफ नर्सिंग, संत जोसफ हास्पिटल गुमला, एजी कालेज आफ नर्सिंग बोकारो, कालेज आफ नर्सिंग, टाटा मेन हास्पिटल जमशेदपुर और एएनएम स्कूल आफ नर्सिंग सिमडेगा के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

ये रहे प्रतियोगिताओं के विजेता :

100 मीटर लड़का :
प्रथम स्थान ऋषि राज (शाइन), द्वितीय स्थान अमन गिद्दी (मेटास)
व तृतीय स्थान प्रत्युष (मेटास) रहे जबकि लड़कियाें में प्रथम स्थान मोना राज (शाइन), द्वितीय स्थान अन्नू तिग्गा (मेटास) व तृतीय स्थान सीमा तिग्गा (शाइन) रही।

400 मीटर रिले लड़की : प्रथम स्थान मेटास, द्वितीय स्थान शाइन व तृतीय स्थान एजी कालेज आफ नर्सिंग

बैडमिंटन लड़का वर्ग : प्रथम स्थान मोक्षित, मेटास, द्वितीय स्थान बाब्रिस्टों बाबी मेटास व तृतीय स्थान पर आशीष तिग्गा मेटास रहे
बैडमिंटन लड़की वर्ग : प्रथम स्थान श्यामा कृष्णा, रिम्स, द्वितीय स्थान आशिता जायसी हाेरो, मेटास व तृतीय स्थान बबली कुमारी एएनएम स्कूल सिमडेगा रही
डिस्कस थ्रो लड़का वर्ग : प्रथम स्थान प्रेम (मेटास), द्वितीय स्थान धुरुबंधन कुमार (शाइन) व तृतीय स्थान दान थापा (मेटास) जबकि लड़कियों में प्रथम स्थान रूथमणि किस्पोट्टा (मेटास), द्वितीय स्थान शोभा केरकेट्टा (शाइन) व तृतीय स्थान पर पिंकी मरांडी (शाइन) रही
जैवलिन थ्रो लड़का वर्ग : प्रथम स्थान ओम प्रकाश कुमार (शाइन), द्वितीय स्थान जितेंद्र कुमार (मेटास) व तृतीय स्थान सत्यम (एजी कालेज गुमला) जबकि लड़कियाें में प्रथम स्थान बबली कुमारी (एएनएम कालेज, सिमडेगा), द्वितीय स्थान पिंकी मरांडी (शाइन) व तृतीय स्थान पर कृति लकड़ा (शाइन)

पोस्टर प्रतियोगिता : प्रथम स्थान नेहा कुमारी, रिम्स, द्वितीय स्थान अंजली कुमारी, टाटा नर्सिंग कालेज व तृतीय स्थान पर अंजलिना टोप्पो, सेंट जोसेफ रही
क्विज कांप्टिशन : प्रथम स्थान शाइन, द्वितीय स्थान टाटा नर्सिंग कालेज व तृतीय स्थान पर मेटास

निबंध लेखन हिंदी : प्रथम स्थान मीना कुमारी, मेटास, द्वितीय स्थान विकास कुमार, मेटास व तृतीय स्थान पर लक्ष्मी किरण, एएनएम स्कूल सिमडेगा रही
निबंध लेखन अंग्रेजी : प्रथम स्थान जायलिन जेसिका बोदरा, मेटास, द्वितीय स्थान श्रेया मजूमदार, रिम्स व तृतीय स्थान पर आदर्शी राज, शाइन

एक्सटेम्पोर स्पीच (बिना तैयारी के भाषण) अंग्रजी : प्रथम स्थान पर नीतू साहा, रिम्स, द्वितीय स्थान पर नैंसी तिर्की, मेटास व तृतीय स्थान पर कविता वर्मा, सेंट जोसेफ रही
एक्सटेम्पोर स्पीच (बिना तैयारी के भाषण) हिंदी : प्रथम स्थान गुलशन कुमारी, शाइन, द्वितीय स्थान अंजना कुजूर, सेंट जोसेफ व तृतीय स्थान पर नीतू साहा, रिम्स रही
चित्रकला : प्रथम स्थान कुनिका चौहान, टाटा नर्सिंग कालेज, द्वितीय स्थान सुशीला हैम्ब्रम, मेटास व तृतीय स्थान पर मानसी बारीक, शाइन रही

पेंसिल स्केचिंग : प्रथम स्थान नव्या चंद्रा, मेटास, द्वितीय स्थान मानसी बारीक, शाइन व तृतीय स्थान पर सुष्मिता मंडल, शाइन रही
रंगोली : प्रथम स्थान नीति समद, शाइन, द्वितीय स्थान रीमा महतो, टाटा नर्सिंग कालेज व तृतीय स्थान पर पूजा कुमारी, रिम्स रही

नृत्य, व्यक्तिगत : प्रथम स्थान अनन्या मंडल, शाइन ग्रुप डांस प्रथम स्थान जीएनएम रिम्स, द्वितीय स्थान पर मेटास व तृतीय स्थान पर टाटा नर्सिंग कालेज का नाम शामिल है।

इनका रहा सहयोग :

आयोजन को सफल बनाने में सालिन साज, सोनल सामुएल, मर्लिन मोहन, कोरोनेलियस मुर्मू, ए. सुनील कुमार के अलावे रवि बाबू दारा, करोलीन, प्रेमशिला, रचेल, अंजुली सोरेन, डेविड सैमुअल डांग, एनी, नमिता गुड़िया, ज्योति एवं अन्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss