– आजसू के कार्यकर्ताओं ने डीएसपीएमयू परिसर में किया पौधारोपण
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) ने डा. श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) परिसर में कई छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर आजसू पार्टी के स्थापना दिवस पर बलिदान दिवस मनाया। बलिदान दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने आजसू पार्टी के शिक्षा, हरियाली और विकास के नारा पर बल देते हुए पौधारोपण करने की अपील की। अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि सभी ने संकल्प लिया कि जिस तरह अलग राज्य की लड़ाई में छात्र युवा एकजुट होकर अलग राज्य लड़कर लिया अब फिर सभी युवा एकजुट होकर राज्य को हरा भरा और संवारने का काम करेंगे।
इस अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य, केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, महिला महानगर अध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, आशुतोष सिन्हा, सूर्या शुक्ला, राजेश सिंह, आनंद यादव, बबलू मंडल, प्रभा महतो, रमेश गुप्ता, बिरेंद्र प्रसाद, सुचित्रा, ज्योस्त्ना केरकेट्टा, अंजू तिर्की समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.