होमखबरविधेयक के जरिए राज्य की नियुक्तियों को बंदरबांट करने की तैयारी में...

Latest Posts

विधेयक के जरिए राज्य की नियुक्तियों को बंदरबांट करने की तैयारी में है सरकार : आजसू

  • आजसू ने जलाई झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक की प्रति
  • परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता को जेल में डालने की तैयारी कर रही सरकार
  • रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 की प्रति जलाकर युवाओं के विरोधी बनने वाले काले कानून का विरोध किया। आजसू के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने इस विधेयक को युवाओं लिए काला कानून बताया, कहा कि सरकार खुद इस विधेयक को नकल कर बनाई है। इसके जरिए नकल रोकने का दम भर रही है। इस विधेयक में मुख्य रूप से 3 बिंदुओं पर आजसू को आपत्ति है। इस तीनों बिंदुओं के आधार पर सरकार ने युवाओं के आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
  • विधेयक में किसी भी व्यक्ति को शिकायत करने या अनियमितता की सूचना देने के अधिकार से वंचित रखने की तैयारी की गई है। यह हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है। अगर कोई व्यक्ति किसी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करता है या विरोध करता है तो सरकार ऐसा मानकर कि उक्त व्यक्ति के द्वारा परीक्षा से संबंधी भ्रामक प्रचार किया जा रहा है के कारण दंडित करने का प्रावधान नीतिपूर्ण नहीं है।

इन्होंने ये कहा :

  • आजसू के विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायकों ने उक्त विधेयक में आवश्यक संशोधन की आवाज सदन में भी उठाई थी। सरकार अगर सकारात्मक विचार रखती तो हमारे जनप्रतिनिधियों के संशोधन के प्रस्ताव पर विचार करते हुए गहनता से विचार करती, मगर सरकार ने ऐसा न कर अपने तानाशाही रवैए को उजागर किया है। झारखंड का युवा इस तानाशाह सरकार के काले कानून को कतही बर्दाश्त नहीं करेगी।
  • आजसू के दीपक ने कहा कि परीक्षा हाल में पर्यवेक्षक या परीक्षा से जुड़े अधिकारी या कर्मचारी को यह विधेयक यह अधिकार देता है कि वो किसी भी परीक्षार्थी के करियर को पल भर में बर्बाद कर सकता है। सरकार भी जांच के बजाय ऐसा छोटे से छोटे नोंकझोंक या अन्य सामान्य रूप से परीक्षा केंद्र में हो रही परेशानियों या विरोध की आवाज को भी अपराध के श्रेणी में रख रही है जो निंदनीय है।
  • आजसू के राहुल तिवारी ने कहा कि अखिल झारखंड छात्र संघ इस काले विधेयक का तब तक विरोध करेगी जब तक कि इस पर संशोधन न किया जाए। आजसू के युवा इस विधेयक के दुष्प्रभावों को लेकर युवाओं के बीच जनजागरण चलाएंगे। आजसू संघर्ष की उपज है और संघर्ष के पथ पर सदैव अग्रसर रही है।

ये रहे उपस्थित :
मौके पर गौतम सिंह, नीरज वर्मा, ज्योत्सना केरकेट्टा, ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, नीतीश सिंह, राहुल तिवारी, अभिषेक शुक्ला, दीपक दुबे, अभिषेक झा, रोहित, अंशुतोश, विशाल, राहुल, विश्वजीत, बीएस महतो, अभिषेक साहू, प्रियांशु, आकाश, रूपेश, कारण, कैलाश, मुकेश, अशफाक, रौशन, जय समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss