होमखबरशैक्षणिक सफर इन संस्थानों से करें शुरू, Carrier को मिलेगी नई ऊंचाई…

Latest Posts

शैक्षणिक सफर इन संस्थानों से करें शुरू, Carrier को मिलेगी नई ऊंचाई…

  • यदि मुकम्मल तैयारी हो तो शहर में ही कई ऐसे कालेज और शैक्षणिक संस्थान हैं जहां एडमिशन लेकर बच्चे अपने करियर को न सिर्फ नई उड़ान दे सकते हैं बल्कि लाखों के पैकेज भी पा सकते हैं

Ranchi : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद बच्चे बड़े शहरों का रुख करते हैं ताकि सामान्य पढ़ाई के साथ साथ तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हाथ आजमा सके। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में राजधानी समेत राज्य के अन्य जिलों से छात्र छात्राएं दूसरे राज्यों में एडमिशन लेते हैं। जो हर लिहाज से महंगा साबित होता है। कई छात्र तो रहन सहन से लेकर शैक्षिक गतिविधियों के थपेड़ों से परेशान होकर वापस अपने घर को लौट आते हैं। दरअसल राज्य के लाखों बच्चों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि यदि मुकम्मल तैयारी हो तो शहर में ही कई ऐसे कालेज और शैक्षणिक संस्थान हैं जहां एडमिशन लेकर वे अपने करियर को न सिर्फ नई उड़ान दे सकते हैं बल्कि लाखों के पैकेज भी पा सकते हैं।

XISS Ranchi : जेवियर इंस्टीट्यूट आफ सोशल सर्विस (XISS) रांची में मैनेजमेंट के एचआर, फाइनेंस, सेल्स एंड मार्केटिंग और रुरल डेवलपमेंट जैसे कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही GIS के शार्ट टर्म कोर्स भी शामिल हैं। यहां बने प्लेसमेंट सेल ने बैच 2021-23 में 95.51 प्रतिशत प्लेसमेंट देकर संस्थान के इतिहास में एक सराहनीय कार्य किया है। इस वर्ष चार मैनेजमेंट प्रोग्राम के 245 छात्रों में 234 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है जबकि 8 छात्रों ने उच्च शिक्षा या बिजनेस को चुना है। हाल ही में 2 वर्षीय PGDM प्रोग्राम के बैच 2022-23 के लिए फाइनल प्लेसमेंट प्रक्रिया में इस वर्ष औसतन वार्षिक वेतन में 25.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 30 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों ने 10 लाख रूपये से अधिक का वार्षिक पैकेज प्राप्त किया। संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में कुल 139 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 49 नई कंपनियां थीं और कुल 234 आफर्स छात्रों को मिले थे। बैच 2022-23 का अबतक ओवरआल 95.51 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुका है। जिसमें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) में 92.65 प्रतिशत, रूरल मैनेजमैंट (आरएम) में 93.55 प्रतिशत, फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 98.18 प्रतिशत व मार्केटिंग मैनेजमेंट में 98.33 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। जिसमें हाइएस्ट पैकेज 20.50 लाख रूपये सालाना व एवरेज पैकेज 9.52 लाख रूपए सालाना प्राप्त हुआ है। इस बैच में से 12 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट आफर प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10 छात्रों ने आफर को एक्सेप्ट किया है। संस्थान के दो वर्षीय पीजीडीएम कोर्स की फीस 9.5 लाख रूपये है, जहां 2021-23 बैच में अब तक छात्रों को एचआरएम में हाइएस्ट पैकेज 20.50 लाख रुपये सालाना, आरएम में 13 लाख रूपए सालाना, फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 17.50 लाख रुपए सालाना, मार्केटिंग मैनेजमेंट में 18 लाख रुपए सालाना प्राप्त हुआ है। एक्सआइएसएस के चीफ प्लेसमेंट को-आर्डिनेटर डा अमर एरोन तिग्गा बताते हैं कि यदि राज्य के बच्चे सही तरीके से तैयारी करें तो यहीं उन्हें मनमाफिक सैलेरी पैकेज से लेकर शैक्षणिक व्यवस्था मिल सकती है। इस बार के कैंपस प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा बैंकिंग सेक्टर से 19.13 प्रतिशत छात्रों का चयन किया गया। इंश्योरेंस सेक्टर से 18.70 प्रतिशत, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से 15.65 प्रतिशत, आइटी सेक्टर से 13.04 प्रतिशत, डेवलपमेंट सेक्टर से 9.13 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विस व फिनटेक सेक्टर से 7.83 प्रतिशत छात्रों का चयन किया गया है। इस साल सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा ड्रीम जाब के लिए एक नई नीति प्रस्तुत की गई थी। ताकि उन छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया जा सके जो अपनी ड्रीम जाब का विकल्प चुनना चाहते हैं। इससे छात्रों को अपनी अधिकतम संभव क्षमता तक पहुंचने में मदद मिली है। 5 छात्रों ने इस पालिसी के तहत बेहतरीन प्लेसमेंट प्राप्त किया। इस ड्रीम पालिसी के कारण ह्ययूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट में 20.42 प्रतिशत, रूरल मैनेजमेंट में 33.42 प्रतिशत, फाइनेंशियल मैनेजमेंट में 25.12 प्रतिशत और मार्केटिंग मैनेजमेंट में 21.76 प्रतिशत और कुल मिलकर 25.61 प्रतिशत के एवरेज पैकेज में बढ़ोतरी देखी गई है।

BIT Lalpur : शहर के बीचोंबीच स्थित होने के बावजूद यह अपने 7.5 एकड़ क्षेत्र में फैले परिसर के अंदर शिक्षा का एक बेहतरीन वातावरण बनाता है। बीआइटी लालपुर बीआइटी मेसरा का एक अभिन्न हिस्सा है। जहां 1998 से प्रबंधन एवं कंप्यूटर एप्लीकेशंस से जुड़े यूजी और पीजी कोर्स कराए जाते हैं। यहां एडमिशन के लिए बच्चों को 12वीं में 80 से 90 प्रतिशत अंक होना जरुरी है। उच्च स्तर की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ प्लेसमेंट के लिए निदेशक वंदना भट्टाचार्या स्वयं सभी छात्र छात्राओं की काउंसिलिंग करती हैं। वंदना भट्टाचार्या बीआइटी मेसरा में डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की एचओडी रह चुकी हैं। जिसका भरपूर लाभ यहां के बच्चों को मिलता है। देश भर के संस्थानों की जारी की गई लिस्ट में बीआइटी मेसरा को 56वां स्थान प्राप्त हुआ है। निदेशक ने कहा कि विद्यार्थी एवं उनके आर्थिक सहयोग के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ सामंजस्य बनाया गया है। यहां तक कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी और झारखंड कल्याण पोर्टल अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप प्रोग्राम कार्यक्रमों की सुविधा प्राप्त करते हैं। इसके अलावे मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम चलाया जाता है। यहां कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंप लगाती हैं। जिसमें विद्यार्थियों का प्लेसमेंट होता है एवं छात्रों को औसतन सभी विषयों में 10 से 12 लाख रुपये सालाना पैकेज भी मिलता है।

IHM Ranchi : इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट रांची चार वर्षों में ही अनेकों राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर देशभर के सभी सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थानों में शीर्ष चार संस्थानों में अपनी जगह बनाई है। प्राचार्य डा. भूपेश कुमार कहते हैं होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्रों को होटल उद्योग, विमानन उद्योग, लग्जरी क्रूज लाइनर, कैटरिंग उद्योग, सरकारी क्षेत्र के विभिन्न सेवा विभाग, अन्य सभी सेवा क्षेत्र में सफल उद्यमी बनने के साथ साथ देश विदेश के प्रतिष्ठित होटलों एवं संस्थाओं में रोजगार करने तथा रोजगार सृजित करने से संबंधित करियर के अवसर प्राप्त होते हैं। यहां पढ़ाई करने के लिए छात्रों को नेशनल स्कालरशिप, ई कल्याण एवं अन्य विभिन्न प्रकार की केंद्रीय एवं राज्य छात्रवृति मुहैया कराई जाती है। बीएससी इन हास्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (कुल 120 सीट) डिग्री पाठ्यक्रम के लिए छात्रों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा में किसी भी पाठ्यक्रम में अंग्रेजी एक मुख्य विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। नामांकन के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है। संस्थान के उत्तीर्ण छात्रों को अधिकतम 18 लाख वार्षिक एवं औसतन 14.5 लाख वार्षिक पैकेज के साथ देश विदेश की कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। विभिन्न शार्ट टर्म कोर्सेस एवं कौशल विशिष्ठ पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं। 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा इन फ्रंट आफिस (कुल 40 सीट), डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग (कुल 40 सीट) तथा 10वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए डेढ़ वर्षीय क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फुड प्रोडक्शन एंड पेतेसरी (कुल 40 सीट) एवं 6 मासिक क्राफ्ट्समैनशिप सर्टिफिकेट कोर्स इन फुड एंड बेवरेज सर्विस पाठ्यक्रम (कुल 40 सीट) भी चलाए जा रहे हैं। इसके अलावे कौशल विकास एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड सरकार के अंतर्गत पर्यटक गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम, आजीविका दीदी कैफे स्कीम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के दीदियों को सफल उद्यमी बनाने के लिए बेकरी एंड कंफेक्शनरी विषय पर प्रशिक्षण, भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे स्किल टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न होटल कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा हुनर से रोजगार तक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के लिए फुड एंड बेवरेज सर्विस स्टीवार्ड, मल्टी क्यूजीन कुक, रूम अटेंडेंट, ट्रेडिशनल स्नैक एंड बेकरी जैसे विभिन्न निश्शुल्क पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss