होमखबरसभी छात्र हैं विशिष्ट, हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की है आवश्यकता...

Latest Posts

सभी छात्र हैं विशिष्ट, हमें उनकी प्रतिभा को पहचानने की है आवश्यकता : DC

  • संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा (जूनियर सेक्शन) वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री
  • मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
  • डीआइजी, एससीआरबी रांची वाईएस रमेश विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
  • उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर किया सम्मानित

रांची : संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा (Junior Section) चिंगारी जगाएं, चैंपियन बनें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डीआइजी, एससीआरबी रांची वाईएस रमेश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं एसएआर रांची मनीषा तिर्की, फा. अजीत कुमार खेस एसजे, आशीष बुधिया डाक्स प्रेसिडेंट, सीए फ्रांसिस प्राचार्य संत एंथनी स्कूल डोरंडा अन्य अतिथिगण एवं विद्यालय के प्राचार्य फा. फुलदेव सोरेंग, सुपीरियर फा. सुधीर कुमार कुजूर, दीप पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में शामिल रहे।

स्कूल के प्राचार्य फा. फुलदेव सोरेंग ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में विजेता छात्रों को आगे भी निरंतर परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय एवं अभिभावकों को साथ मिलकर छात्रों के विकास के लिए सहयोग करने पर बल दिया। वहीं, उपायुक्त रांची ने अपने अभिभाषण में छात्रों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सभी छात्र विशिष्ट होते हैं हमें उनकी प्रतिभा को पहचानना चाहिए। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए मोबाइल के सदुपयोग पर जोर देते हुए कहा हमें इसका उपयोग बुद्धिमता से करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के संगति पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे देश के एक अच्छे नागरिक बन सकें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया :
उपायुक्त रांची ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में कक्षा केजी से पांचवीं तक के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को अनुशासन, परिश्रम, नेतृत्व, करूणा आदि मानवीय गुणों के लिए भी उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रसंघ डाक्स ने विजेता छात्रों के लिए पुस्तकें प्रायोजित की। उपप्राचार्य फा. कुलदीप लिंडा एसजे ने सभी अतिथियों एवं समारोह को सफल बनाने के लिए जूनियर सेक्शन के को-आर्डिनेटर उषा मैथ्यू एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss