होमखबरसुबह 4:17 बजे से मंदिर का पट खुलते ही शुरू हो गया...

Latest Posts

सुबह 4:17 बजे से मंदिर का पट खुलते ही शुरू हो गया जलार्पण

  • बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है
  • सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं

देवघर : सावन माह के शुरू होते ही देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार की सुबह 10वें दिन सुबह 4:17 बजे से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे है। जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार रात श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गई थी, जिसके बाद तड़के सुबह 4:19 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। शनिवार रात तक जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,90,161 थी। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 48,965, आंतरिक अर्घा से 1,29,756 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन 11440 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था।
Maurya News18 Deoghar.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss