- महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए आइसीटी और एआई उपकरणों पर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया

रांची : योगदा सत्संग महाविद्यालय (Yogda Satsang College) के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) की ओर से महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए आइसीटी (ITC) और एआई (AI) उपकरणों पर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य प्रशिक्षक एप्टस साफ्टवेयर लैब के सीईओ रामकृष्ण प्रसाद थे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान एआइ उपकरणों का उपयोग कर प्रभावशाली पीपीटी बनाना, एमसीक्यू डिजाइन करना और स्वयं उसका मूल्यांकन करना, पीपीटी को व्याख्यान वीडियो में परिवर्तित करना इत्यादि कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर योगदा सत्संग महाविद्यालय एवं एप्टस साफ्टवेयर लैब के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। मौके पर शासी निकाय के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण, सचिव अश्विनी कुमार सक्सेना, आइक्यूएसी निदेशक कर्नल हिमांशु शेखर, शशि निकाय के सदस्य डा. वेद पारिक, प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. प्रगति बख्शी, आइक्यूएसी समन्वयक सिमरन कौर के अलावे महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.