– राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें जेएसएससी : अभिषेक शुक्ला
– जेएसएसी का नया कैलेंडर युवाओं को फिर से झांसा देने की तैयारी
रांची : युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा राज्य में युवाओं की बेरोजगारी चरम पर है लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। कुछ दिन पहले ही झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा था कि हम युवाओं के भविष्य को ले चिंतित हैं एवं सभी परीक्षाएं तय समय पर होगी लेकिन एक सप्ताह भी नहीं बीता और जेएसएससी ने अपना नया कैलेंडर जारी करते हुए जेएसएससी द्वारा कराए जाने वाले सभी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दी है। जेएसएससी की परीक्षा तिथि बढ़ जाने से राज्य के युवा वर्ग एवं छात्र-छात्राओं में काफी रोष है। अभिषेक शुक्ला ने कहा वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में यह सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) परीक्षा तीन बार रद्द हो चुकी है और फिर से इसकी तिथि में बदलाव होना चिंता का विषय है। जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) की तैयारी करने वाले युवा एवं छात्र-छात्राएं पिछले 5 साल से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आस लगाए हुए बैठे हैं। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में यह चौथी मर्तबा युवा वर्ग के मनोबल पर पानी फेरने का काम किया है। राज्य का युवा वर्ग एवं छात्र छात्राएं इस रोजगार विरोधी सरकार से अब तंग आ चुकी है। वह आने वाले समय में इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देते हुए राज्य की सत्ता से उखाड़ के फेंकने का काम करेगी।
Maurya News18 Ranchi.