- पहली बार कुल 25 छात्र-छात्राएं हुए सफल
- डा. अभय कुमार ने लगातार पांचवें वर्ष एएसआरबी आइसीएआर नेट परीक्षा क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा दिखाई है
- रांची : कृषि विज्ञानी चयन मंडल (ASRB) नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2023 में राज्य के बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची (BAU Ranchi) के कुल 25 छात्र छात्राएं सफल घोषित किए गए। इस परीक्षा में बीएयू अधीन पीजी एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत एवं पूर्ववर्त्ती स्नातक छात्रों में कृषि संकाय से 15, वानिकी संकाय से 3, वेटनरी संकाय से 7 छात्र छात्राएं सफल हुए हैं। इस वर्ष कृषि संकाय के दो छात्रों सिमरन सिम्ब्रुई एवं दीपक मिश्रा तथा वानिकी संकाय से डा. अभय कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर दोहरी सफलता हासिल की है। इन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 को भी क्वालीफाई किया है।
- डा. अभय कुमार ने लगातार पांचवें वर्ष एएसआरबी आइसीएआर नेट परीक्षा क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा दिखाई है। सफल छात्रों में कृषि संकाय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग से पल्लवी भारती एवं वर्षा कुमारी, शस्य विज्ञान विभाग से पीयूष कुमार जायसवाल, चित्रोंपाला देहुरी एवं सिमरन सिम्ब्रुई, कीट विज्ञान विभाग से राहुल साहू एवं आकाश गौरव, आनुवंशिकी एवं पौधा प्रजनन विभाग से अर्जुन कुमार अग्रवाल, रौनक कुमार, सुरभि सिन्हा एवं दीपक कुमार मिश्रा, पौधा रोग विभाग से ज्योति कुमारी, कृषि मौसम एवं पर्यावरण विभाग से सत्य प्रज्ञान कार, उद्यान विभाग से नवीन कुमार रंजन के अलावा प्रिया पल्लवी शामिल हैं। वहीं वानिकी संकाय से कृषि वानिकी से डा. अभय कुमार, अंकित कुमार झा तथा पूर्व पीजी छात्रा अंशु कुमारी शामिल हैं।
- अंशु कुमारी वर्तमान में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में पीएचडी (कृषि वानिकी) कर रही हैं। इसी तरह वेटनरी संकाय से दो पूर्ववर्ती छात्रों में डा. पवन कुमार वर्मा (पशु उत्पादन एवं प्रबंधन) तथा डा. सुजीत उमर (गर्भ विज्ञान) ने आइसीएआर नेट परीक्षा क्वालीफाई किया है। वहीं राज्य के एकमात्र मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला के पहले सत्र (2017-21) के पांच स्नातकधारी पूर्ववर्ती छात्रों एवं देश के प्रतिष्ठित मात्स्यिकी महाविद्यालयों में पीजी पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में विजय कुमार गुप्ता (मत्स्य संसाधन), किशुन सोरेन (मत्स्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी), सूरज कुमार (जलीय जीव एवं स्वास्थ्य प्रबंधन), रंजू कुमारी (मत्स्य पोषण एवं आहार प्रौद्योगिकी) तथा काजल कुमारी (मत्स्य फिजियोलाजी एवं बायोकेमिस्ट्री) को सफलता हासिल हुई है। इस महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम मात्र की पढ़ाई होती है।
इन्होंने दी बधाई :
छात्रों की इस सफलता पर बीएयू के कुलपति डा. ओंकार नाथ सिंह ने हर्ष प्रकट किया है। सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी। बीएयू के छात्रों की इस बड़ी सफलता पर डा. एमएस मल्लिक, डा. सुशील प्रसाद, डा. डीके शाही, डा. पीके सिंह, डा. एस कर्माकार, डा. एके सिंह, डा. बीके अग्रवाल, डा. मनिगोपा चक्रवर्ती, डा. रमेश कुमार के अलावा डा. संयत मिश्रा, डा. बीके झा, डा. एचसी लाल सहित अनेकों शिक्षकों ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।