होमखबरBAU Ranchi : विज्ञानियों ने जैव उर्वरक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट एवं नैनो उर्वरक की शोध...

Latest Posts

BAU Ranchi : विज्ञानियों ने जैव उर्वरक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट एवं नैनो उर्वरक की शोध गतिविधियों का किया अवलोकन…

– आइसीएआर (ICAR) इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल  बायोटेक्नोलाजी (IIAB) के नवनियुक्त विज्ञानियों ने बीएयू  का किया भ्रमण 

रांची : रांची रिंग रोड के गढ़खटंगा स्थित आइसीएआर (ICAR) इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलाजी  (IIAB) के दस सदस्यीय नवनियुक्त विज्ञानियों के दल ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि एवं वानिकी संकाय के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान दल को कृषि संकाय के डीन डा. डीके शाही एवं वानिकी संकाय के डीन डा. एमएस मल्लिक ने संकाय के शैक्षणिक, शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान दल ने आनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग में विभिन्न पौध प्रजाति का विकास एवं शोध कार्यक्रम के बारे में जाना। मृदा विज्ञान विभाग में मिट्टी जांच, जैव उर्वरक उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं नैनो उर्वरक आदि शोध गतिविधियों का अवलोकन किया।

दल ने कृषि अभियंत्रण विभाग में कृषि उपकरण म्यूजियम, पौधा रोग विभाग के मशरूम उत्पादन यूनिट, सामुदायिक विज्ञान विभाग के प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्द्धन के कार्यक्रमों तथा वानिकी संकाय में नव स्थापित गिलोय प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केंद्र का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान डा. मनिगोपा चक्रवर्ती, डा. बीके अग्रवाल, डा. उत्तम कुमार, डा. एचसी लाल, डा. रेखा सिन्हा एवं डा. कौशल कुमार ने संबंधित विषयों की तकनीकी से भ्रमण दल को अवगत कराया। दल में आइआइएबी रांची के नवनियुक्त विज्ञानियों में डा. सुजय कदेमानी, डा. अमित कुमार, डा. कार्तिक शर्मा, डा. सुधीर कुमार, डा. निखिल केसी, डा. साक्षी कैथ, डा. गणेश अदेराव एन, डा. एकता नरवाल, डा. ओंकार लिम्बलकार एवं डा. सौमजित  सरकार शामिल रहे। दल के समन्वयक का कार्य कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के एसोसिएट डीन डीके रूसिया ने किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss