कृषि संकाय के बीएससी (Agriculture) आनर्स परीक्षा में सर्वाधिक ओवरआल ग्रेड प्वाइंट एवरेज 8.863 के साथ कृषि महाविद्यालय गढ़वा की छात्रा समीक्षा कुमारी पहले स्थान पर रहीं
रांची : बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची (BAU Ranchi) के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में अबकी बार बेटियों का जलवा रहा। कृषि संकाय के बीएससी (Agriculture) आनर्स परीक्षा में सर्वाधिक ओवरआल ग्रेड प्वाइंट एवरेज 8.863 के साथ कृषि महाविद्यालय गढ़वा की छात्रा समीक्षा कुमारी पहले स्थान पर रहीं। तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा की श्रुति भारद्वाज 8.844 ओजीपीए के साथ द्वितीय स्थान और कृषि महाविद्यालय गढ़वा की ही सुनिधि 8.752 ओजीपीए प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विषयों में लड़कियां टापर रही। देवघर, गोड्डा, गढ़वा और रांची स्थित कृषि संकाय के चार महाविद्यालयों में बीएससी (कृषि) आनर्स की कुल 230 स्वीकृत सीटें हैं। कुछ सीटें खाली रह जाने के कारण कुल 203 छात्र छात्राओं ने कृषि स्नातक की परीक्षा पास की। इसी प्रकार कांके रांची स्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की बीटेक (कृषि अभियंत्रण) परीक्षा में भी प्रथम तीनों स्थान पर लड़कियां रहीं। कोमल सिन्हा सर्वाधिक 8.923 ओजीपीए प्राप्त कर टापर बनीं जबकि रूपाली गुप्ता ओजीपीए 8.852 द्वितीय और सपना सोनी ओजीपीए 8.833 तृतीय स्थान पर रहीं। बीटेक (कृषि अभियंत्रण) में स्वीकृत सीटें 40 हैं। खूंटपानी, पश्चिमी सिंहभूम स्थित बागवानी महाविद्यालय में संचालित बीएससी (बागवानी) आनर्स की परीक्षा में भी लड़कियां टापर रहीं। ओजीपीए 8.984 के साथ विशालाक्षी चौबे ने प्रथम तथा प्रतिभा पाठक ने ओजीपीए 8.808 हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर शुभम कुमार कुशवाहा (ओजीपीए 8.766) रहे। यहां 50 स्वीकृत सीटें हैं और 45 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। गुमला स्थित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय की स्नातक परीक्षा (बीएफएससी) में भी तीन सर्वोच्च स्थानों पर लड़कियां ही रहीं। श्रेया आनंद 8.842 ओजीपीए हासिल कर टापर बनी। सुकृति मंडल (ओजीपीए 8.744) द्वितीय तथा शौर्या दत्ता (ओजीपीए 8.742) तीसरे स्थान पर रहीं। इस पाठ्यक्रम में स्वीकृत सीटें 30 हैं।