
Maurya News18

Maurya News18

अब 21 सितंबर की जगह 30 सितंबर को होगी / पढें पत्र
Mauryanews18.com
पटना , बिहार !
BPSC PT की परीक्षा की तारीख में एक बार फिर बदलाव kiya गया है / पिछले दिनों कुछ छात्रों ने दिल्ली में सीएम नीतीश kumar से इसकी तारीख बदलने की मांग भी रखी थी / छात्रों का ये प्रयास सफल रहा /
आपको बता दें कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने कहा है कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया जा रहा है. अब ये एग्जाम 21 सितंबर की जगह 30 सितंबर 2022, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित किया जाएगा.